दक्षिण अफ्रीका20 लीग के दूसरे सीजन के लिए एबी डिविलियर्स को आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के इंटरनेशनल क्रिकेट में अगुवाई कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें दुनिया भर के लिए लीग में शिरकत करने का भी अनुभव है। 39 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर की अफ्रीका के साथ पूरी दुनिया में चाहने वालों की एक लंबी फैन फॉलोइंग है। उनके ब्रांड एंबेसडर बनने से जरूर एसए20 की ख्याति में बढ़ोतरी होगी।
दक्षिण अफ्रीका 20 लीग के दूसरे सीजन का आगाज नए साल में 10 जनवरी से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला एडन मार्करम की अगुवाई में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट करीब एक महीने तक जारी रहेगा। लीग का फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा। सनराइजर्स की टीम पहले साल की विजेता टीम है।
दक्षिण अफ्रीका 20 सील के दूसरे सीजन में कुछ अहम बदलाव हुए हैं। पहले सीजन की तरह इस बार सेमी फाइनल मुकाबला नहीं खेला जाएगा। उसकी जगह आईपीएल की तर्ज पर प्लेऑफ की शुरुआत होगी। इस बार लीग स्टेज के बाद दो क्वालीफायर मुकाबले और एक एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।
डिविलियर्स के जुड़ने के बारे में बेटवे एसए टी20 लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘‘एबी की अपार क्रिकेट प्रतिभा और दमदार शख्सियत उन्हें इस लीग के लिये परफेक्ट बनाती है। उनके जुड़ने से लीग का दर्जा मैदान के भीतर और बाहर बढेगा।”