बॉलीवुड में ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। आज भी दर्शक इनके अभिनय की खूब वाहवाही करते नजर आते हैं। चाहे वह फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के दर्शील सफारी हों या फिर फिल्म ‘दंगल’ की बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर। अपने अभिनय और क्यूटनेस से इन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। लेकिन, अब ये चाइल्ड आर्टिस्ट पहले जैसे नहीं रहे और बड़े हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं ‘दंगल’ में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर कितनी बड़ी हो गई हैं। इस ग्रीन कलर की ड्रेस पहने सुहानी बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। इस तस्वीर को देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह छोटी सी बबीता फोगाट का रोल निभाने वाली सुहानी हैं, जिन्होंने दंगल के अखाड़े में बड़े-बड़े पहलवानों को धूल चटा दी थी। बड़ी होकर बबीता बेहद स्टनिंग लग रही हैं।इस तस्वीर में फैंस चाहे तो भी छोटी बबीता को पहचान नहीं पाएंगे। इस शॉर्ट हेयरस्टाइल में सुहानी परी जैसी लग रही हैं। कोई भी यह नहीं कह सकता कि यह वही छोटी बबीता है, जिन्होंने अपने नटखट अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था और फिल्म में जान डाल दी थी। बता दें कि सुहानी ने साल 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा, जिसमें उन्होंने आमिर खान के साथ स्क्रिन शेयर की थी। दर्शकों ने गीता और बबीता का किरदार निभाने वाली दोनों चाइल्ड आर्टिस्ट के अभिनय की खूब तारीफ की थी और उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए थे।इस तस्वीर में फिल्म दंगल की छोटी बबीता नजर आ रही हैं। लोगों को यह छोटी बबीता बेहद पसंद आई थी। स्कूल की ड्रेस पहने और दो चोटी किए हुए सुहानी की यह तस्वीर फिल्म दंगल की है। इस तस्वीर में सुहानी बेहद क्यूट नजर आई थीं। यह दृश्य फिल्म के उस हिस्से का है, जिसमें गीता और बबीता को स्कूल भेजा जा रहा था।
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...