थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा 03 गुमशुदा बालकों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया*

  हण्डिया /प्रयागराज।  थाना हण्डिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-331/2024 धारा-363 भा0द0सं0 से सम्बन्धित 03 गुमशुदा बालकों को थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा सी0सी0टी0वी0, सर्विलांस सेल व अन्य माध्यमों का प्रयोग करके सकुशल बरामद किया गया । गुमशुदा बालकों को परिजनों को सुपुर्द किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । परिवार-जनों द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 बृजकिशोर गौतम, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. अति0नि0 ब्रजेश तिवारी, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. व0उ0नि0 गोविन्द राम, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 चन्दशेखर यादव, थाना हण्डिया कमिश्रनेट प्रयागराज ।
5. का0 अभिषेक कन्नौजिया, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 रितेश राय, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. का0 योगेश कुशवाहा, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. का0 देवेन्द्र यादव, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. म0का0 पूजा यादव, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Related posts

Leave a Comment