थाना सरायममरेज पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्त गिरफ्तार

कब्जे से धोखाधड़ी कर गबन किये हुए कुल 6,03,000/- रुपये, 01 ATM कार्ड, 01 पीली धातु की गले की चेन (कीमत–1,26,269/- रुपये)  बरामद*
*
  प्रयागराज । राजेश कुमार केशरवानी पुत्र रमाकांत केशरवानी निवासी सोरों कटरा बाजार थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज जो अनाज खरीदने एवं बेचने के व्यापारी हैं, का फूलपुर ब्रांच स्थित ICICI बैंक मे खाता है जिनके द्वारा उक्त बैंक के डिप्टी मैनेजर को अपनी चेक बुक दी गई थी । उक्त डिप्टी मैनेजर द्वारा चेक बुक की 01 हस्ताक्षरित चेक फाड़ कर अपने पास रख लिया गया था, जिसका प्रयोग करते हुये डिप्टी मैनेजर द्वारा उक्त खाताधारक के खाते से 7.30.000/- रुपये ट्रान्सफर किया गया था तथा उन पैसों को 01 अन्य खाते में डालकर उस खाते के ATM कार्ड का प्रयोग कर पैसों को निकाला गया था, जिसके सम्बंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सरायममरेज पर दिनांक-03.10.2024 को मु0अ0सं0-242/2024 धारा-61(2)/318(4)/316(5) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया था ।
*घटना का अनावरण-*
    थाना सरायममरेज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-242/2024 धारा-61(2)/318(4)/316(5) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 04 अभियुक्त 1. बलराम यादव पुत्र शोमनाथ यादव निवासी ग्राम सोरों कटरा थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज 2. विशाल यादव पुत्र रमेश चन्द्र यादव निवासी ग्राम मकनपुर मोड़ थाना भदोही जनपद भदोही व वर्तमान पता 426/18 बक्शीखुर्द थाना दारांगज कमिश्नरेट प्रयागराज 3. गौरव सिंह उर्फ चंकी पुत्र संजय सिंह निवासी मकान नं0 91 शेरपुर कुपलहां थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही व वर्तमान पता 552/412D बक्शीखुर्द थाना दारांगज कमिश्नरेट प्रयागराज 4. शास्वत सिंह उर्फ तन्नू पुत्र दीपेन्द्र सिंह उम्र करीब 24 वर्ष निवासी पुर कुपलहां थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही व वर्तमान पता 412D बक्शीखुर्द थाना दारांगज कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना सरायममरेज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-04.10.2024 को थाना सरायममरेज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चम्पापुर के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 60,3000/- रुपये, 01 ATM कार्ड, निकाले गये पैसो से खरीदी गई 01 पीली धातु की गले की चेन बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार मुकदमा उपरोक्त में धारा-317(2) भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. बलराम यादव पुत्र शोमनाथ यादव निवासी ग्राम सोरों कटरा थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 32 वर्ष ।
2. विशाल यादव पुत्र रमेश चन्द्र यादव निवासी ग्राम मकनपुर मोड़ थाना भदोही जनपद भदोही व वर्तमान पता 426/18 बक्शीखुर्द थाना दारांगज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 31 वर्ष ।
3. गौरव सिंह उर्फ चंकी पुत्र संजय सिंह निवासी मकान नं0 91 शेरपुर कुपलहां थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही व वर्तमान पता 552/412D बक्शीखुर्द थाना दारांगज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 30 वर्ष ।
4. शास्वत सिंह उर्फ तन्नू पुत्र दीपेन्द्र सिंह निवासी पुर कुपलहां थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही व वर्तमान पता 412D बक्शीखुर्द थाना दारांगज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष ।
*सम्बंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-242/2024 धारा-61(2)/318(4)/316(5) भा0न्या0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-317(2) भा0न्या0सं0 थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
* 3,00,000/- रुपये, 01 ATM कार्ड-4017 0431 8700 8266 (ICICI Bank, VID – 023) ,01 पीली धातु की चेन ( कीमत–1,26,269/- रुपये) ( अभियुक्त बलराम यादव उपरोक्त के कब्जे से )
* 1,50,000/- रुपये ( अभियुक्त विशाल यादव उपरोक्त के कब्जे से )
* 1,00,000/- रुपये ( अभियुक्त गौरव सिंह उर्फ चंकी उपरोक्त के कब्जे से )
* 53000/- रुपये ( अभियुक्त शास्वत सिंह उर्फ तन्नू उपरोक्त के कब्जे से )
 *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 संजय कुमार मौर्या, थाना सरायममरेज कमिश्ररेट प्रयागराज ।
2. प्रशि0उ0नि0 बालकेश, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. प्रशि0उ0नि0 सौरभ, थाना सरायममरेज कमिश्ररेट प्रयागराज ।
4. प्रशि0उ0नि0 यशवन्त, थाना सरायममरेज कमिश्ररेट प्रयागराज ।
5. प्रशि0उ0नि0 अवनीश यादव, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. प्रशि0उ0नि0 प्रिया त्रिपाठी, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. का0 मनोज यादव, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. का0 विजय लाल यादव, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Related posts

Leave a Comment