थाना फूलपुर पुलिस व एस0ओ0जी0 गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 अन्तर्राज्यीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

प्रयागराज ।  थाना फूलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 113/24 धारा-379 भा0द0सं0 से सम्बंधित 03 वांछित अभियुक्त 1. मो0 शमसाद उर्फ पकन्ना पुत्र अजीतमुल्ला निवासी शाहगंज थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज 2. एजाज पठान पुत्र स्व0 सेराज निवासी नईगंज जनपद जौनपुर 3. अफसर अली पुत्र स्व0 जमशेद आलम निवासी ग्राम बगरावाजित थाना मनियारी जनपद मुजफ्फरपुर बिहार को थाना फूलपुर पुलिस व एस0ओ0जी0 गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा  दिनांक 28.06.2024 को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत करीबमठ के पास से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी हुए बोलेरो वाहन सं0- UP70BV5147 व 01 अवैध तमंचा .12 बोर तथा 03 कारतूस .12 बोर व 03 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के अधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411/413/414 भा0द0सं0 व धारा-3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी । उपरोक्त अभियुक्तो की निशादेही पर थाना सोरांव पर पंजीकृत चोरी के अभियोग से सम्बंधित 01 स्विफ्ट कार वाहन सं0- JH01EE5007 व थाना सिविल लाईन पर पंजीकृत चोरी के अभियो से सम्बंधित मोटर साईकिल वाहन सं0- UP70FY1457 बरामद किये गये । उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्तो द्वारा चोरी किये गये वाहनो को मुजफ्फरपुर बिहार ले जाकर बेच दिया जाता था तथा प्राप्त रूपयो को आपस मे बांट लिया जाता था ।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण-*
1. मो0 शमसाद उर्फ पकन्ना पुत्र अजीतमुल्ला निवासी शाहगंज थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 30 वर्ष ।
2. एजाज पठान पुत्र स्व0 सेराज निवासी नईगंज जनपद जौनपुर, उम्र करीब 33 वर्ष ।
3. अफसर अली पुत्र स्व0 जमशेद आलम निवासी ग्राम बगरावाजित थाना मनियारी जनपद मुजफ्फरपुर बिहार, उम्र करीब 38 वर्ष ।
*सम्बंधित अभियोग का विवरण-*
1. मु0अ0सं0- 113/24 धारा-379 भा0द0सं0 व बढोत्तरी धारा-411/413/414 भा0द0सं0 व धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामगदी का विवरण-*
• 01 बोलेरो कार वाहन सं0- UP70BV5147 व 01 अवैध तमंचा .12 बोर तथा 03 कारतूस .12 बोर (सम्बंधित मु0अ0सं0-113/24 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।)
• 01 स्विफ्ट कार वाहन सं0- JH01EE5007 (सम्बंधित मु0अ0सं0-65/24 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।)
• 01 मोटर साईकिल वाहन सं0- UP70FY1457 (सम्बंधित मु0अ0सं0-222/24 थाना सिविल लाइन कमिश्नरेट प्रयागराज ।)
• 03 लाख रूपये (सम्बंधित मु0अ0सं0-185/24 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।)
*अभियुक्त  मो0 शमसाद उर्फ पकन्ना उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-113/2024 धारा-379/411/413/414 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।2.मु0अ0सं0-185/2024 धारा-379/414 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*अभियुक्त एजाज पठान उर्फ ताज मोहम्मद उर्फ ताजू उर्फ रिजवान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 12/2023 धारा 307/379/411/467/468/471 भा0द0सं0 व 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.मु0अ0सं0 50/2023 धारा 307 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.मु0अ0सं0 52/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.मु0अ0सं0 110/2021 धारा 379/411 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.मु0अ0सं0 217/2021 धारा 379 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6.मु0अ0सं0 265/2021 धारा 401, 411, 414, 420, 467, 468 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7.मु0अ0सं0 0009/2021 धारा 379, 411 भा0द0सं0 थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8.मु0अ0सं0 59/2023 धारा 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9.मु0अ0सं0 443/2019 धारा 379, 411, 413 भा0द0सं0 थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10.मु0अ0सं0 111/2021 धारा 379, 411 भा0द0सं0 थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज ।
11.मु0अ0सं0 113/2024 धारा 379/411/413/414 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
12.मु0अ0सं0 185/2024 धारा 379/414 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
13.मु0अ0सं0 38/2021 धारा 379, 401, 411, 414, 467, 468 भा0द0सं0 थाना पंवारा जनपद जौनपुर ।
14.मु0अ0सं0 689/2021 धारा 379, 411 भा0द0सं0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*अभियुक्त असरफ अली उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 110/2021 धारा 379/411 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.मु0अ0सं0 217/2021 धारा 379 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.मु0अ0सं0 265/2021 धारा 401, 411, 414, 420, 467, 468 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.मु0अ0सं0 0009/2021 धारा 379, 411 भा0द0सं0 थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.मु0अ0सं0 689/2021 धारा 379, 411 भा0द0सं0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6.मु0अ0सं0 111/2021 धारा 379, 411 भा0द0सं0 थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7.मु0अ0सं0 113/2024 धारा 379/411/413/414 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8.मु0अ0सं0 185/2024 धारा 379/414 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9.मु0अ0सं0 38/2021 धारा 379, 401, 411, 414, 467, 468 भा0द0सं0 थाना पंवारा जनपद जौनपुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रा0नि0 दीनदयाल सिंह, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 हेर्मेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 मंगला यादव, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 मोनिश आलम, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. प्रशि0उ0नि0 सुभम, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. हे0का0 सिद्धार्थ शंकर राय, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. हे0का0 बृजेश सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. हे0का0 देवेन्द्र प्रताप, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. हे0का0 अनुग्रह वर्मा, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. का0 समीर प्रताप सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
11. का0 अर्जुन यादव, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
12. का0 रामाश्रय यादव, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
13. का0 गजेन्द्र सिंह, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
14. का0 सन्दीप यादव, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
15. का0 विष्णुदेव यादव, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Related posts

Leave a Comment