प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 उदुल्ला अंसारी मय पुलिस टीम द्वारा थाना पूरामुफ्ती में पंजीकृत मु0अ0सं0-309/22 धारा 379 भा०वि० से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 1. बिकाश पुत्र स्व0 रामचन्द्र नि0 लक्ष्मी नगर पूरामुफ्ती थाना चरामुक्ती जनपद प्रयागराज व 2. शहरेमार अहमद पुत्र स्व0 शफीउल्ला नि लक्ष्मी नगर पूरामुफ्ती भाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को दिनांक 13.10.2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मादपुर तिराहे थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का 01 अदद इनवर्टर व 02 अदद बैदी बरामद की गयी। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1. उ0नि0 उल्ला अंसारी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 2. का0 अनिल कुमार थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 3. का0 अतुल राय थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 4. का0 आलोक कुमार थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज ।