नैनी/प्रयागराज । थाना नैनी पुलिस व एस0ओ0जी0 यमुनानगर प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 28.09.2024 को मुखबिर की सूचना पर अशोक टाकिज तिराहा थाना क्षेत्र नैनी से चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्त जय गौड को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे व निशांदेही पर कूटरचित ईरिक्शा व चोरी की ई-रिक्शा के खुले हुये पार्टस बरामद हुआ । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 28.09.2024 को थाना नैनी पुलिस व एस०ओ०जी० यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जय गौड उपरोक्त को अशोक टाकिज तिराहा थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कूटरचित ईरिक्शा व चोरी की ईरिक्शा के खुले हुये पार्टस बरामद किया गया व उसके निशांदेही पर मलहरा फाटक से लेप्रोसी चौराहे की तरफ जाने वाली सडक के किनारे से चोरी की ईरिक्शा का चेचिस सफेद रंग नं0 MD9VERC24EL674345 बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना नैनी पर मु0अ0सं0 591/2024 धारा 317 (2)/318 (4)/319(2)/ 336(3)/ 338/340(2) वी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मैं अपने ई-रिक्शा में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी करता हूं तथा चोरी के सामानो को बेचने का काम करता हूं ताकि पकडा न जा सकूं। ई-रिक्शे में जो सामान लदा हुआ है वह चोरी किये गये ई-रिक्शा का सामान है, जिसे मै फाफामउ से चोरी किया था उसी रिक्शे का खोला हुआ सामान आज बेचने के लिये ले जा रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
जय गौड पुत्र स्व० संजू गौड निवासी 111 चकदोदी जेल रोड थाना नैनी जनपद प्रयागराज उम्र 20 करीब वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 591/2024 धारा 317 (2) / 318(4)/319(2)/336(3)/338/340 (2) बी0एन0एस0 थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।
बरामदगी का विवरण-
1-अदद ई रिक्शा बरंग हरा नीला फर्जी नम्बर प्लेट (अभियुक्त के कब्जे से)
2-01 अदद चेचिस सफेद रंग (चेचिस नं0 MD9VERC24EL674345 अभियुक्त के
निशांदेही पर) 3-01 अदद खोले गये ई रिक्शा का हैडिल, 01 अदद अगला पहिया मय शाकर, 01 अदद ईरिक्शा के छत का पैनल लोहे का, 01 अदद छत का फ्रेम लोहे, 01 अदद आगे का सीसा, 02 अदद साइड पैनल लोहे का सफेद रंग, 01 अदद लगेज कैरियर लोहे का काला रंग (अभियुक्त के कब्जे से)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 रमेश कुमार सिंह थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 सुनील कुमार थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 नवीन सिंह एसओजी प्रभारी यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज ।
5. हे0का0 फिरोज खान एसओजी यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज ।
6. का0 राहुल कुमार थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।
7. का0 विपिन कुमार वर्मा थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।
8. का0 रंजीत यादव एसओजी यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज ।
9. का0 आकाशदीप सिंह एसओजी यमुनानगर कमि०प्रयागराज
10. का0 अनुराग यादव एसओजी यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज
11. का0 जसवीर सिंह एसओजी यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज।
12. का0 सिद्धेश्वर पाण्डेय एसओजी यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज
13. का0 मनोज यादव एसओजी यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज ।