थाना नैनी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार

नैनी/प्रयागराज । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस अधीक्षक यमुनापार व  क्षेत्राधिकारी करछना के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नैनी बृृृजेश सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 विपिन कुमार पाल चौकी प्रभारी एग्रीकल्चर मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सूरज प्रकाश निषाद पुत्र स्व0 राम चन्द्र निषाद निवासी महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी जनपद प्रयागराज को महेवा पश्चिम टोला थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब, 100 ग्राम नौशादर 100 ग्राम यूरिया बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नैनी में मु0अ0सं0 676/22 धारा 272/ 273 भादंवि) व 60 आबकारी अधि० पंजीकृत किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :
1. उ0नि0 विपिन कुमार पाल चौकी प्रभारी एग्रीकल्चर थाना नैनी प्रयागराज
2. उ0नि0 प्रेमचन्द शर्मा थाना नैनी प्रयागराज
 3. का0 अभिषेक अवस्थी थाना नैनी प्रयागराज
4. का0 अमित कुमार थाना नैनी प्रयागराज
5. का0 अनिल कुमार यादव थाना नैनी प्रयागराज
6. का0 मयंक सिंह थाना नैनी प्रयागराज

Related posts

Leave a Comment