कब्जे से 10 अवैध पिस्टल, 06 कारतूस .32 बोर व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल बरामद
नैनी /प्रयागराज । पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट प्रयागराज के आदेश के अनुक्रम में, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर व सहायक पुलिस आयुक्त करछना के निकट पर्यवेक्षण में आगामी महाकुंभ मेला-2025 को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के दृष्टिगत थाना नैनी पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 11.07.2024 को मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राज्यीय अवैध शस्त्र तस्कर 1. शिवम पाण्डेय उर्फ कुनाल पाण्डेय पुत्र चन्द्रमा प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम औरा, बड़ौत थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज 2. रामप्रसाद पाण्डेय पुत्र स्व0 मूलशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम सोरांव थाना मेजा जनपद प्रयागराज 3. वशी मोहम्मद पुत्र राज मोहम्मद निवासी ग्राम डिघिया थाना माण्डा जनपद प्रयागराज को दिनांक 11.07.2024 को डी0पी0एस0 के पूर्वी ओर गंगा कछार थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त शिवम पाण्डेय उर्फ कुनाल पाण्डेय उपरोक्त के कब्जे से 08 स्वचालित पिस्टल.32 बोर, 02 कारतूस .32 बोर व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस रजि0 सं0 UP70 GR 2367 तथा अभियुक्तगण रामप्रसाद पाण्डेय उपरोक्त व वशी मोहम्मद उपरोक्त के कब्जे से 01- 01 स्वचालित पिस्टल.32 बोर व 02-02 कारतूस .32 बोर तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल रजि0 नं0 स्पलेण्डर प्लस UP70GF 1235 बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नैनी पर मु0अ0सं0- 451/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
अवगत कराना है कि दिनांक 11.07.2024 को मुखबिर की अवैध शस्त्र की खरीद व विक्रय की सूचना पर थाना नैनी पुलिस व एस0ओ0जी0 युमनानगर की संयुक्त टीम द्वारा डी0पी0एस0 के पूर्वी ओर गंगा कछार थाना क्षेत्र नैनी में घेराबंदी करके अभियुक्तगण 1. शिवम पाण्डेय उर्फ कुनाल पाण्डेय उपरोक्त 2. रामप्रसाद पाण्डेय उपरोक्त 3. वशी मोहम्मद उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त शिवम पाण्डेय उर्फ कुनाल पाण्डेय उपरोक्त को मौके से अवैध पिस्टल देकर बदले में पैसे लेते समय तथा अभियुक्तगण रामप्रसाद पाण्डेय उपरोक्त व वशी मोहम्मद उपरोक्त को अवैध पिस्टल खरीदते समय गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नैनी पर मु0अ0सं0- 451/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण ने पूछ-ताछ में बताया कि शिवम पाण्डेय उर्फ कुनाल पाण्डेय पिस्टल की मांग होने पर बिहार, छत्तीसगढ व अन्य राज्यों से अवैध शस्त्र मंगवाता है तथा उन शस्त्रों को हम लोग बेचकर अच्छी खासी रकम की कमाई करते है। हम लोगों द्वारा पूर्व में कई लोगों को शस्त्रों की सप्लाई की जा चुकी है, जिनकी बरामदगी की कार्यवाही जारी है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.शिवम पाण्डेय उर्फ कुनाल पाण्डेय पुत्र चन्द्रमा प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम औरा, बड़ौत थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 18 वर्ष ।
2.रामप्रसाद पाण्डेय पुत्र स्व0 मूलशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम सोरांव थाना मेजा जनपद प्रयागराज उम्र करीब 22 वर्ष ।
3.वशी मोहम्मद पुत्र राज मोहम्मद निवासी ग्राम डिघिया थाना माण्डा जनपद प्रयागराज उम्र करीब 23 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण*
मु0अ0सं0- 451/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
10 अवैध स्वचालित पिस्टल .32 बोर, 06 कारतूस .32 बोर व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.अति0नि0 साजिद अली थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 रणजीत सिंह एस0ओ0जी0 प्रभारी यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 प्रमोद यादव प्रभारी सर्विलांस सेल यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज ।
4.उ0नि0 अनिल भगत थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।
5.उ0नि0 बृजेश यादव थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।
6.म0उ0नि0 ज्योति सचान थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।
7.क0आ0ग्रेड ए अंकित सिंह थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।
8.हे0का0 फिरोज खान एस0ओ0जी0 यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज ।
9.हे0का0 दिनेश सिंह एस0ओ0जी0 यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज ।
10.का0 कैलाश थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।
11.का0 अमित यादव थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।
12.का0 मोहित यादव थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।
13.का0 रंजीत यादव एस0ओ0जी0 यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज ।
14.का0 आकाशदीप सिंह एस0ओ0जी0 यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज ।
15.का0 अनुराग यादव एस0ओ0जी0 यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज ।
16.का0 सिद्धेश्वर पाण्डेय एस0ओ0जी0 यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज ।
17.का0 मनोज यादव एस0ओ0जी0 यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज ।
18.का0 सुधांशु रेखर राय सर्विलांस सेल यमुनानगर कमिश्ररेट प्रयागराज ।