थाना नवाबगंज व एस0ओ0जी0 गंगानगर का संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 05 अभियुक्त गिरफ्तार

  चोरी की 03 बोलेरो, 02 स्कार्पियों, 01 अप्पे, 01 मोटर साइकिल, 05 बैटरी सहित अन्य सामान चोरी के कुल 1500 रूपये/- बरामद*
         नवाबगंज /प्रयागराज।    थाना नवाबगंज व एस0ओ0जी0 गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 05 अभियुक्त 1. कृष्ण कुमार उर्फ बच्चा यादव पुत्र स्व0 जोखूलाल यादव निवासी ग्राम बनई का पूरा बरीबोझ थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज 2. अंकित गौतम पुत्र फूलचन्द्र निवासी ग्राम कटरा कौड़िहार थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज 3. बच्चा पासी उर्फ अभि पासी पुत्र कामता प्रसाद निवासी ग्राम बुदौना थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज 4. शनि कुमार सरोज पुत्र कमलेश कुमार सरोज निवासी ग्राम टिकुरी अहिवरन का पूरा थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ 5. उमेशचन्द्र गुप्ता उर्फ बिल्लू पुत्र शंकर लाल निवासी कोरारी थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को दिनांक-25.07.2024 को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत कौड़िहार बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे/निशांदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की 03 बोलेरो, 02 स्कार्पियों, 01 अप्पे, 01 मोटर साइकिल, 05 बैटरी, 02 टायर मय स्टेपनी व गुमटी से चोरी किये गये पान-गुटखा, मशाला, सिगरेट आदि व चोरी के कुल 1500/- रूपये बरामद किये गये । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-308/24 धारा-303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
                                        उल्लेखनीय है कि कृष्ण कुमार उर्फ बच्चा यादव पुत्र स्व0 जोखूलाल यादव जो ग्राम बनई का पूरा बरीबोझ थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज का रहने वाला है, जो पूर्व में मारपीट व चोरी के मामले में जेल जा चुका है । जेल से छूटने के पश्चात इसके द्वारा वाहन चोरों का एक गैंग बनाया गया । इसके द्वारा अपने गैंग में 1. अंकित गौतम पुत्र फूलचन्द्र निवासी ग्राम कटरा कौड़िहार थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज 2. बच्चा पासी उर्फ अभि पासी पुत्र कामता प्रसाद निवासी ग्राम बुदौना थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज 3. शनि कुमार सरोज पुत्र कमलेश कुमार सरोज निवासी ग्राम टिकुरी अहिवरन का पूरा थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ को शामिल किया गया । तत्पश्चात गैंग लीडर कृष्ण कुमार उर्फ बच्चा यादव द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कमिश्नरेट प्रयागराज के थाना फाफामऊ, हण्डिया, कर्नलगंज व अन्य स्थानों से बोलेरो व स्कार्पियो, अप्पे आटो व मोटर साइकिल को चोरी की गयी तथा चोरी की गई इन्हीं गाड़ियों से उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा थाना नवाबगंज, सोरांव व कमिश्नरेट प्रयागराज के अन्य क्षेत्रों से ट्रकों से तेल/बैट्री की चोरी एवं कस्बा कौड़िहार से गुमटी /दुकानों से सामान चोरी किया जाने लगा । चोरी की गयी वाहनों को बेंचने की बात चल रही थी कि तभी पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे /निशादेही पर उपरोक्त वाहनों को बरामद किया गया । चोरी के वाहनों को खरीदने वाले उमेशचन्द्र गुप्ता उर्फ बिल्लू पुत्र शंकर लाल निवासी कोरारी थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को भी गिरफ्तार किया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. कृष्ण कुमार उर्फ बच्चा यादव पुत्र स्व0 जोखूलाल यादव निवासी ग्राम बनई का पूरा बरीबोझ थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष ।
2. अंकित गौतम पुत्र फूलचन्द्र निवासी ग्राम कटरा कौडिहार थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।
3. बच्चा पासी उर्फ अभि पासी पुत्र कामता प्रसाद निवासी ग्राम बुदौना थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।
4. शनि कुमार सरोज पुत्र कमलेश कुमार सरोज निवासी ग्राम टिकुरी अहिवरन का पूरा थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष ।
5. उमेशचन्द्र गुप्ता उर्फ बिल्लू पुत्र शंकर लाल निवासी कोरारी थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 45 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-308/24 धारा-303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*अभियुक्त कृष्ण कुमार उर्फ बच्चा यादव उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-540/18 धारा-457/380/411 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-151/19 धारा-60 आबकारी अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-107/20 धारा-323/504/506 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-285/23 धारा-323/427/504/506 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0-364/23 धारा-147/323/324 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. मु0अ0सं0-151/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. मु0अ0सं0-203/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. मु0अ0सं0-446/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. मु0अ0सं0-306/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. मु0अ0सं0-308/24 धारा-303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*अभियुक्त अंकित गौतम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-317/23 धारा-323/504/506 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-151/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-203/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-446/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0-306/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. मु0अ0सं0-308/24 धारा-303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*अभियुक्त अभि पासी उर्फ बच्चा पासी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-203/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-306/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-308/24 धारा-303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*अभियुक्त शनि कुमार सरोज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-151/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-446/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-306/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-308/24 धारा-303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*अभियुक्त उमेशचन्द्र गुप्ता उर्फ बिल्लू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-151/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-308/24 धारा-303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
* 03 बोलेरो (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख/- रुपये)
* 02 स्कार्पियों (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख/- रुपये)
* 01 अप्पे (अनुमानित कीमत लगभग 1.5 लाख/- रुपये)
* 01 स्पलेण्डर मोटर साइकिल वाहन सं0-UP 70 E 6433 (अनुमानित कीमत लगभग 40 हजार/- रुपये)
* 02 टायर मय स्टेपनी (अनुमानित कीमत लगभग 65 हजार/- रुपये)
* एक्साइड कम्पनी के 05 बैटरी(अनुमानित कीमत लगभग 45 हजार/- रुपये)
* गुमटी से चोरी किये गये पान गुटखा , मशाला , सिगरेट व चोरी के 1500/- रूपये बरामद ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 धर्मेन्द्र कुमार दुबे, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. व0उ0नि0 नीरज सिंह कुशवाहा, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 सुखचैन तिवारी, प्रभारी सर्विलांस सेल/एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 शरद सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 आलोक यादव, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. उ0नि0 शिव प्रसाद वर्मा, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. उ0नि0 अरविन्द कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. उ0नि0 राहुल कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. उ0नि0 मारुति नन्दन तिवारी, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. उ0नि0 ब्रजेश तिवारी, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
11. उ0नि0 जयप्रकाश सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
12. उ0नि0 कुंवर गौरव सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
13. हे0का0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
14. हे0का0 रविन्द्र यादव, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
15. हे0का0 विजय सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
16. हे0का0 अनुग्रह वर्मा, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
17. हे0का0 अखिलेश मिश्रा, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
18. का0 समीर प्रताप सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
19. का0 पियूष पंकज चौहान, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
20. का0 प्रदीप दुबे, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
21. का0 गोरे लाल, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
22. का0 मंजीत सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Related posts

Leave a Comment