कब्जे से 01 अदद बोरी की मोटर साइकिल तथा 03 अदद जिन्दा देशी बम बरामद
नवाबगंज । पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट प्रयागराज, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट प्रयागराज व पुलिस उपायुक्त गंगानगर के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत् अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सहायक पुलिस आयुक सोरांव प्रयागराज के पर्यवेक्षण व निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.04.2024 को मुखविर की सूचना पर थाना क्षेत्रान्तर्गत कुरेसर मार्ग पर ग्राम भीखनपुर मुबारकपुर मोड की तरफ से अभियुक्त राजू विशकर्मा पुत्र रामदुलारे विशकर्मा निवासी ग्राम सरायजयराम थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 32 वर्ष को समय 21.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 03 अवद जिन्दा देशी अवैध बम तथा एक अदद मोटर साइकिल जिसके पिछले ना० प्लेट पर UP70AB9881 अकित था तथा जिसका चेचिस ना) व इंजन ना० मिटाया गया था, बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 104/24 धारा 411/413/420/467/468/471 भा040सं0 व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि पंजीकृत किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. राजू विशकर्मा पुत्र रामदुलारे विशकर्मा निवासी ग्राम सरायजयराम थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 32 वर्ष
राजू विश्वकर्मा उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 104/24 धारा 411/413/420/467/468/471 भा०व०सं० व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि) घाना नवाबगंज प्रयागराज।
2. मु0अ0सं0 90/23 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज प्रयागराज।
बरामदगी विवरण:- 03 अदद जिन्दा देशी अवैध बम तथा एक अदद मोटर साइकिल जिसके पिछले न० प्लेट पर UP70AB9881 अंकित था तथा
जिसका चेचिस न० व इंजन न० मिटाया गया था, बरामद।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1 उ0नि0 राजेन्द्र कुमार पाल धाना नवाबगंज कमिश्ररेट प्रयागराज
2 उ0नि0 राजेश्वर गुप्ता थाना नवाचगंज कमिश्ररेट प्रयागराज
3 उ०नि०प्र० उमेश कुमार थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
4 हे0का0 भानू प्रताप सिंह थाना नवाबगंज कमिश्ररेट प्रयागराज
5 हे0का0 महेन्द्र कुमार मौर्य थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
6 का0 आनन्द कुमार यादव थाना नवाबगंज कमिश्ररेट प्रयागराज