नवाबगंज । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव प्रयागराज के पर्यवेक्षण व निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा न्यायालय ASJ 15 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र एस0टी0नं0 445/19 अ0सं0-503/18 से सम्बन्धित अभियुक्त/वारण्टी भोला यादव पुत्र द्वारिका प्रसाद यादव थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र 37 को दिनांक 03.07.2024 को समय 11.40 बजे मेण्डारा गौशाला कानपुर बनारस कट के पास से हिरासत पुलिस लिया गया। गिरफ्तारी के पश्चात विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार वारण्टी का विवरणः-
1. भोला यादव पुत्र द्वारिका प्रसाद यादव थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र 37।
सम्बन्धित अभियोग का विवरणः-
न्यायालय ए.एस. जे 15 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र एस0टी0नं0 445/19 अ0सं0-503/18 |
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 अरविन्द कुमार थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. का0 साहब सिंह थाना नवाबगंज कमिश्ररेट प्रयागराज