कब्जे से 05 ट्रकों में 67 भैंस, 01 मृत भैंस, 03 लंगड़ी भैंस, 03 भैंसा व कूटरचित वाहन दस्तावेज बरामद*
देवेंद्र त्रिपाठी -हरबात संवाददाता
नवाबगंज/प्रयागराज । पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक-05.01.2025 को पशु क्रुरता करने वाले 04 अभियुक्त 1. तौकीर अहमद पुत्र शहजादे अहमद निवासी ग्राम ननवई गूलामी पुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी 2. मो0 गुफरान पुत्र रियाज हसन निवासी ग्राम गोविन्द पुर गोरियो थाना सैनी जनपद कौशाम्बी 3. मो0 अख्तर पुत्र मुर्तजा खान निवासी ग्राम शेरघाटी थाना शेरघाटी जनपद गया बिहार 4. आविद राईन पुत्र साबिर राईन निवासी ग्राम बाजार मोहल्ला उसिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धरणी-धर का पुरा के पास से 05 ट्रकों में लदे 67 भैंस, 01 मृत भैंस, 03 लंगड़ी भैंस, 03 भैंसा व कूटरचित वाहन दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-08/2025 धारा-319(2)/318(4)/338/336(3)/ 340(2)/61(2)(क) भा0न्या0सं0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि कूटरचना कर वाहन/ट्रकों के दस्तावेजों को तैयार किया जाता है, जिससे पशुओं(भैंसों) को वध करने हेतु एक जनपद से दुसरे जनपद ले जाया जाता है । असद उर्फ अरसद, अरमान कुरैशी, अहमद, मोबिन उर्फ अकील द्वारा पशुओं से लदे ट्रकों को पुलिस के पकड़े जाने से बचने के लिये आगे-आगे चलकर लोकेशन दिया जाता था जिससे हम लोग आराम से निकल जाते थे, जिसके एवज में हम लोगों द्वारा 2000/- रूपये प्रति चक्कर दिया जाता था । चेकिंग दौरान उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से 05 ट्रकों में लदे 67 भैंस, 01 मृत भैंस, 03 लंगड़ी भैंस, 03 भैंसा व कूटरचित वाहन दस्तावेज की बरामदगी की गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-08/2025 उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. तौकीर अहमद पुत्र शहजादे अहमद निवासी ग्राम ननवई गूलामी पुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी, उम्र करीब 40 वर्ष ।
2. मो0 गुफरान पुत्र रियाज हसन निवासी ग्राम गोविन्द पुर गोरियो थाना सैनी जनपद कौशाम्बी, उम्र करीब 23 वर्ष ।
3. मो0 अख्तर पुत्र मुर्तजा खान निवासी ग्राम शेरघाटी थाना शेरघाटी जनपद गया बिहार, उम्र करीब 24 वर्ष ।
4. आविद राईन पुत्र साबिर राईन निवासी ग्राम बाजार मोहल्ला उसिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर, उम्र 25 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-08/2025 धारा-319(2)/318(4)/338/336(3)/ 340(2)/61(2)क व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
* 67 भैंस, 01 मृत भैंस, 03 लंगड़ी भैंस व 03 भैंसा ।
* 05 ट्रक (वाहन सं0- 1. UP73A7080(कूटरचित) 2. UP63T1830 3. JH02AC8416 4. UP70CT6008 5. UP61T4625 )
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 अनिल कुमार मिश्र, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 सुन्दर श्याम दुबे, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 अतुल वर्मा, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 शीतल शर्मा, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 सर्वेश कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार तिवारी, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. हे0का0 राजेश यादव, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. का0 मान सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. का0 जय प्रकाश , थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. का0 संदीप कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।