थाना थरवई पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार

कब्जे से 01 अवैध देशी तमन्चा .315 बोर व 05 मोटर साइकिल बरामद*
    प्रयागराज ।  थाना थरवई पुलिस टीम द्वारा  दिनांक-05.07.2024 को 02 अभियुक्त 1. पवन यादव पुत्र ब्रह्मदीन यादव निवासी ग्राम बरदहा थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज 2. सूरज सिंह पुत्र हृदय बहादुर सिंह निवासी आशापुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मलाका स्थित भैंसाही अंडरपास के पास से 01 अवैध देशी तमन्चा .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के निशांदेही पर कुल चोरी की 05 मोटर साइकिल बरामद की गई । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना थरवई पर मु0अ0सं0-188/2024 धारा-317(2)/317(4)/317(5) भा0न्या0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. पवन यादव पुत्र ब्रह्मदीन यादव निवासी ग्राम बरदहा थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष ।
2. सूरज सिंह पुत्र हृदय बहादुर सिंह निवासी आशापुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब 22 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-188/2024 धारा-317(2)/317(4)/317(5) भा0न्या0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 01 अवैध देशी तमन्चा .315 बोर
2. चोरी की 05 मोटर साइकिल-
       • टी0वी0एस0 अपाचे वाहन सं0-UP64AN0942
       • हीरो स्पलेंडर प्लस वाहन सं0-UP50CC5069
       • हीरो स्प्लेंडर प्लस वाहन सं0-UP62BQ0281
       • हीरो स्प्लेंडर वाहन सं0-UP70GA0935
       • हीरो पैशन प्रो वाहन सं0-UP62AD8292
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 रामायण सिंह, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 अमित कुमार चौबे, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. प्रशि0 उ0नि0 मो0 इमरान, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 कमलेश्वर यादव, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 अजय चौहान, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 गोविन्द सिंह, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Related posts

Leave a Comment