प्रयागराज 27 मार्च,2020।कोरोना संक्रमण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए देशव्यापी प्रयास चल रहा है माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर नागरिक कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन का पालन कर अपना योगदान दे रहा है। लॉक डाउन के दौरान शहर व गांव में कोई भी व्यक्ति भूखा न रह जाए।जिस पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन से उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी के अपील पर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा शहर पश्चिमी के महानगर पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों की टीम ने शहर पश्चिमी में 250 से 300 गरीब, मजदूर और दिहाड़ी लोगों को प्रतिदिन भोजन/राशन देने की व्यवस्था का संकल्प लिया है।पैकेट में 2 किलो आटा, आधा किलो चावल,250 ग्राम दाल, एक किलो आलू,प्याज,सरसों का तेल,नमक,मसाला आदि शामिल है।विधानसभा शहर पश्चिमी में भाजपा पदाधिकारी और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से सर्वे कर चिन्हित करेगी कि कोई भी गरीब, रिक्शा चालक,दिहाड़ी मजदूर,श्रमिक के यहाँ डोर टू डोर यानि घर घर खाद्यान्न,फल,बिस्कुट पहुँचाएंगे।भीड़ न जमा हो और लोगों के घरों तक खाद्य सामग्री प्रतिदिन 14 अप्रैल तक पहुँचाते रहेंगे।आपदा राहत सहायता सामग्री कल से हर चिन्हित हर ग्राम पंचायत के घर तक भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम जाकर मदद करेगी। क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रान्त भाजपा कमलेश कुमार ने कहा कि मा0 मंत्री के मार्ग निर्देशन में विधानसभा शहर पश्चिमी के किसी भी गांव में कोई भूखा व्यक्ति नहीं छूटेगा।भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रत्येक अलग अलग सेक्टरों में तैयार पैकटों को वितरण कराएंगे।भाजपा ने कोरोना संकट से बचाव व सुरक्षा को ध्यान में रखकर पूरे विधानसभा को 75 सेक्टरों में बांट कर राहत खाद्यान्न सामग्री तैयार पैकेटों को गरीब, मजदूर,रिक्शा चालक और असहायों व जरूरतमंदो के अलावा दिहाड़ी मजदूर जो काम के सिलसिले में आए थे जो लॉक डाउन के कारण नहीं निकल पाए है उन सबको बांटेगे।
मदद करने वाले प्रमुख रूप से क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रान्त कमलेश कुमार,महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, प्रेम नारायण केसरवानी, विजय मेलरोत्रा,अजय राय एडवोकेट, प्रेमलता श्रीवास्तव, फूल चंद साहू,अंजनी यादव,दीना नाथ कुशवाहा,ज्ञान बाबू केसरवानी, कौशकी सिंह पटेल,गौरव गुप्ता,संजय कुशवाहा,राकेश जैन,हिमांशु गौतम, आभा सिंह,किरण सिंह,पूर्व पार्षद राजू,एम कुमार मेडिकल स्टोर,दीपक जायसवाल, पार्षद दीपक कुशवाहा, अमरजीत सिंह,शिव कुमार भारतीया, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण है।
दिनेश तिवारी