प्रयागराज। पवित्र संगम तट पर आस्था व पुण्य के लिये तम्बुओं की नगरी मे महीने भर लाखों साधु सन्त व कल्पवासी पूजन-भजन के साथ कल्पवास करते हैं। पूर्वा फाल्गुनी व सुकर्मायोग लगने से आज दिनांक 18.02.2022 को त्रिजटा स्नान पर्व, जो कल्पवासियों के लिये महत्वपूर्ण होता है, पर हजारों कल्पवासियों ने आस्था की डुबकी लगाई। जो साधु सन्त व कल्पवासी माघी पूर्णिमा स्नान के बाद दिशा शूल मानते है और कल्पवास के लिये रुके रहते है वह त्रिजटा स्नान कर मेला क्षेत्र से अपने गन्तव्य को वापस जाते है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र के द्वारा मेला क्षेत्र मे सुगम आवागमन, सुरक्षित स्नान व कल्पवासियों के वापसी हेतु समुचित पुलिस प्रबन्ध किये गये। मेला क्षेत्र के आने जाने वाले मार्गों, पाण्टून पुलों तथा कल्पवासी क्षेत्रों मे पुलिस के जवानो द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई। कल्पवासियों के मेला क्षेत्र से वापसी हेतु पूर्व से जारी यातायात प्रबन्ध के अनुसार ही समस्त पुलिस बल द्वारा अनुपालन सुनिश्चित कराया गया। अधिकारियों द्वारा मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया तथा वापस जा रहे साधु सन्तों/कल्पवासियों का कुशलक्षेम लेते हुये उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस दौरान साधु-सन्तों/कल्पवासियों ने पुलिस प्रशासन के कार्यों की प्रशंसा की व समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
Related posts
-
बुधवार को पूजा के समय करें गणेश जी के इन मंत्रों का जाप, धन-समृद्धि में होगी वृद्धि
हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस दिन भगवान श्री... -
आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे’, बिहार से PM Modi की हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में है। बिहार में उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास... -
पहलगाम हमले के बीच भारत ने छोड़ी मिसाइल, हिल गया पूरा पाकिस्तान
एक तरफ घाटी में गोलियों की आवाज गूंजी। पहलगाम में कायराना आतंकी हमले से देश गम...