श्री राम मानव सेवा संस्थान का होली मिलन , विधायक सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न
प्रयागराज। श्री राम मानव सेवा संस्थान प्रयागराज की ओर से होली मिलन ,विधायक सम्मान समारोह और हिंदू नव वर्ष शुभकामना कार्यक्रम राज गेस्ट हाउस भावापुर में आज धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि किन्नर अखाडा की प्रयागराज महामण्डलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी महराज थी जबकि विशिष्ट अतिथियों में महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी ,पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ,विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ,डॉ पीके सिन्हा, पूर्व आयुक्त आर यस वर्मा , वरिष्ठ समाजसेवी श्याम सुंदर सिंह पटेल एवं पार्षद सरस्वती थे। संगीत कलाकार राजेश यादव, सुनील सरगम, अभिषेक मालवीय ,रामकरण और अशोक आदि ने सुंदर गीत ,भजन व होली गीत से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती व गणेश वंदना तथा गुलाब की फूल की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा कर होली खेली गई और लोगों को चंदन का टीका लगाकर होली व नव संवत्सर हिंदू नव वर्ष की लोगों ने एक – दूसरे को बधाइयां व शुभकामनाएं दिया। प्रयागराज महानगर के विजयी विधायकों को सम्मानित करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया जिसमें कुमारी साक्षी, कुमारी शिवानी व अलका मिश्रा ने बंसी बाजेगी राधा नाचेगी…….. गीत पर नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों से खूब तालियां बटोरी व सभी ने खुशी जाहिर किया।
मुख्य अतिथि किन्नर अखाडा की प्रयागराज की महामण्डलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने सभी को होली की बधाई दिया। उन्होंने कहा कि होली, दीपावली और दशहरा जैसे त्यौहार सनातन धर्म और समाज को मजबूती देते है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग इसी समाज के है, आपस के है, ऐसे में सभी लोगों को मिलकर रहना चाहिए तभी समाज और देश तरक्की करेगा। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि आप सबके स्नेह व सहयोग से मंत्री जी को भारी विजय मिली है और पुनः हमारी सरकार बनी है। इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं । आप सभी का बहुत-बहुत आभार है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम आप सबकी भावनाओं का आदर करते हुए विकास के कार्य पूर्ण कराएं है। इस अवसर पर अशोक कुमार तिवारी, मोहन जी टंडन ,लल्लू लाल कुशवाहा, राजेश कुशवाहा ,पार्षद सरस्वती , अजय कुमार पांडे , सुशील कुमार श्रीवास्तव , राजबली शर्मा , ओमकार नाथ त्रिपाठी, ओपी दुबे,बी एम शुक्ला, संतोष मिश्रा ,रामलाल पटेल , रामप्रकाश, श्यामलाल चौरसिया , सरजीत सिंह, श्यामलाल पांडेय, सौरभ कुशवाहा, पुनीत पांडे, सुशील शर्मा, व्याख्या तिवारी, अलका मिश्रा, कल्पना पांडे , निशा शर्मा , अंजू मिश्रा ,तान्या ,पार्वती ,कनक, वंदना, रचना, शोभा , लक्ष्मी , सुनीता , शशिकांता, आलिया, सुनैना सहित अन्य लोग थे। धन्यवाद ज्ञापन आत्माराम शर्मा ने किया। कार्यक्रम के उपरांत सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।