#मिट्टी के दो बड़े प्याले रखे दाना- पानी भरकर पंछियों का भोजन हैl
नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने होली मिलन के सिलसिले में इष्ट मित्रों के यहां जाकर जहां अबीर-गुलाल लगाकर बधाइयां देते हुए सभी इष्ट मित्रों एवं आम जनमानस को यह संकल्प और वचन भी कराया की हम सब अपने घरों के आंगन व चारदीवारी पर दो प्याले रखेंगे पानी वा दाना भर कर जिससे चिड़िया को भोजन प्राप्त हो सकेl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि आज लुप्त होती गौरैया के लिए हम सभी को छोटे-छोटे प्रयास करने होंगे जिससे प्यारे परिंदे को नया जीवन दे सकते हैं मिट्टी के दो बड़ा प्याला मे मुट्ठी भर चावल-पानी,बस इतना ही चाहिएl
फिलहाल पूरी गर्मी मिट्टी के प्याले में पानी और एक मुट्ठी चावल रखना शुरू कर दीजिएl गौरैया संरक्षण हेतु सार्थक प्रयास करने का संकल्प लें यह हमारे पर्यावरण और प्रकृति की अनमोल धरोहर हैl इस अवसर पर
रमाकांत विश्वकर्मा,संजय श्रीवास्तव,नीरज शर्मा,सुनील विश्वकर्मा,एजाजउद्दीन,रेहाना, हरमन जी सिंह,दलजीत कौर सहित तमाम सेवकों ने होली-मिलन की टोली बनाकर घर-घर लोगों को जहां अबीर गुलाब लगाए वही पंछियों के लिए दाना- पानी रखने का संकल्प भी करायाl