त्योथर मे काग्रेस जनो ने भरी हुंकार, भाजपा को हराने का लिया संकल्प

चाकघाट से प्रमोद बाबू झा,  इस बार 2024 मे रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा को विजय बनाने त्योंथर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया . बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में  ऊर्जा भरते हुए नीलम अभय मिश्रा को हर हालत में विजय बनाने का आह्वान
 किया,  इस दौरान उन्होने  भाजपा के मंशाओं और रीवा जिले के भ्रष्टाचार पर उपस्थित कई वरिष्ठ नेताओं नेप्रकाशडाला  व भाजपा उखाड़ फेंकने  की बात
कहीं वहीं बैठक के दौरान सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक मौका नीलम मिश्रा को दिए जाने के लिये  सभी कार्यकर्ताओ  से अपील  किया, आयोजित कार्यकर्ता बैठक में सेमरिया विधायक अभय मिश्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमाशंकर सिंह पटेल धर्मेंद्र शुक्ल कमांडो अरुण गौतम शेषमणि विद्या शंकर चतूर्वेदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थित रहे,… बता दें कि त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रहे रमाशंकर सिंह पटेल भी पूरी ताकत के साथ जुटे है उन्होने लोगो से भावुक अपील किया  कार्यक्रम का संचालनवरिष्ठसमाजसेवी पताली सिंहने किया । इस मौके पर काग्रेस मे हाल ही मे शामिल जाने माने समाज सेवी अरुण गौतम कमांडो ने कहाकि इस बार बिन्ध्य छेत्र से लेकर प्रयागराज तक काग्रेस की धूम है

Related posts

Leave a Comment