चाकघाट त्योथर से प्रमोद बाबू झा ,
,उत्तरप्रदेश सीमा से सटे रीबा जिले की त्योंथर बिधानसभा सीट मे एक बार फिर घमाशानहै. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर मे कांग्रेस प्रत्यासी रमाशंकर सिह के समर्थन मे चाकघाट मे आयोजित कांग्रेस की विशाल जनसभा मे उमडी हजारो की भीड के बाद जहा ब्यापारी समाज मे एकजुटता देखी वही किसानो मजदूरो मे भी कांग्रेस प्रत्यासी के प्रति भारी समर्थन मिलने के आसार दिखने लगा है , भाजपा को देखे तो प्रत्यासी सिध्दार्थ तिबारी राज को अपने ही दल के लोगो से भितरघाट के चलते काफी कठिनाइ हो रही है भाजपा के टिकट के दावेदार भाजपा नेता यू तो पार्टी प्रत्यासी का खुलकर समर्थन करते दिखे किंतु इन नेताओ के समर्थको मे आक्रोस है और भाजपा की टिकट बितरण मे कांग्रेस से भाजपा मे सामिल हुए सिध्द्दार्थ तिबारी का बिरोध कर रहे है उधर कांग्रेस से चूकि इस बार से पहले भी रमाशंकर सिह पटेल चुनाव लडकर निकटतम प्रतिद्वंदी रहे है ऐसे मे लोगो की सहानुभूति इस बार मिल रही है वता दे कि कांग्रेस प्रत्यासी के पिता स्व. राम लखन सिह त्योंथर के पूर्व बिधायक थे और उनकी छबि जनता मे इमानदार नेता की रही है,चाकघाट के वरिष्ठ समाजसेवी त्योथर के काग्रेस चुनाव प्रभारी अशोक मिश्र समाजसेवी
यज्ञ नारायण गुप्ता, गुलाम मुर्तजा ,सहित लोगो का का कहना है कि त्योंथर के लोगो ने भाजपा को लगातार मौका दिया मगर विकास के मामले मे खाली गया सभी नए कहकि इस बार भी भाजपा ने छेत्रीय भाजपा नेताओ को मख्खी की तरह बाहर कर दिया जबकि कांग्रेस ने बर्तमान प्रत्यासी रमाशंकर सिह पटेल की पार्टी के साथ साथ त्योंथर की जनता के प्रति निष्ठा को महत्व देकर तीसरी बार टिकट दिया इसका कारण यह भी है कि रमाशंकर सिह लगातार जनता की समस्याओ को लेकर संघर्ष करते रहे लोगो ने कहाकिभाजपा और वसपा के प्रत्यासी चुनाव मे जैसे तैसे टिकट लेकर जनता को केवल बोट के लिये गुमराह करने चुनाव मे है इनसे जनता कोई उम्मीद कैसे करे उधर कुछ लोगो का कहना है कि बसपा प्रत्यासी द्वारा हालाकि आज के परिवेष के हिसाब से भरपूर पैसा खर्च किया गया , किंतु मतदान आते आते उनका पलडा काफी कमजोर दिखने लगा है मजे की बात यह है कि त्योंथर मे बाहरी और लोकल प्रत्यासी का नारा भी चुनाव का फैक्टर है और यही कारण है कि कांग्रेस को लगातार समर्थन मिल रहा है खास बात यह है कि इस बार जात पात से ऊपर चुनावी माहौल बनता दिख रहा है और लोगोमे परिबर्तन करने का भारी उत्साह है