)तो क्या प्रयागराज से अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन होगे सपा प्रत्यासी

 इलाहाबाद के विकास पुरुष स्व हेमवती नंदन बहुगुणा जैसे युग पुरुष राजनेता को 1984  के लोकसभा चुनाव मे हराने मे सफल रहे मिलेनियम फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन  जी अपना कार्यकाल भी पूरा नही कर सके थे और   बहुगुणा जी जैसे विकास पुरुष को हराकर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को चुनाव जिताने का खामियाजा प्रयागराज की जनता को
 भुगतना पङा , खैर अमिताभ बच्चन तो फिल्म कलाकार है वे छोरा गंगा किनारे वाला वनकर जनता को ठगकर मुम्बई चले गये ,और अपना काम कर रहे है मगर जिस तरह बहुगुणा जी को  झटका लगा और  और वे असमय स्वर्ग सिधार गये इसमे प्रयागराज के लोग आज भी उस गलती को  भूल नही पाये है, हाल ही मे सोसल मीडिया मे खबर चल रही है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव आगामी चुनाव मे सपा से अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन को प्रयागराज से प्रत्यासी वनाने का मन वना रहे है , यह कहा तक सच है यह तो आगे मालुम होगा मगर जया बच्चन जो कि सपा से सासद रही है ऐसे मे इस खबर को पूरी तरह से झुठलाया भी नही जा सकता है,यह खबर बाहर के लोगो के लिये भले ही महत्वपूर्ण हो मगर प्रयागराज के लोगो मे इसका कोई असर नही है , शंकरगढ छेत्र के जाने माने समाजसेवी  86 वर्षीय रमाशंकर मिश्र  पूर्व प्रधान जूही से जव यह पूछा गया कि तो दो टूक कहाकि फिल्मी दुनिया मे  अमिताभ बच्चन  वेशक शहंशाह हो सकते है किन्तु प्रयागराज के आम जन मानस मे उनकी छबि राजनैतिक लिहाज से शून्य है यहा की जनता एक बार उन्हे वहुगुणा जी जैसे कर्मठ नेता को हराकर पछता रही है ,श्री मिश्र ने कहाकि जनता ने अमिताभ बच्चन को बहुगुणा जी जैसे राजनेता के खिलाफ चुनाव जिताकर सासद वनाया था मगर अमिताभ बच्चन तो जनता को पाच साल भी अपनी सेवा नही दे पाये थे और अभी जो उनके पुत्र को सपा के टिकट पर चुनाव मे आने की चर्चा चल रही है यह संभव नही है और  अगर संभव होगा भी तो अब प्रयागराज के लोगो मे अमिताभ बच्चन किस मुह से वोट मागने आयेगे और किस तरह अपने पुत्र का प्रचार करेगे ,इस पर यही कहूंगा कि जनता का आक्रोश झेलना पङेगा ,श्री मिश्र ने कहाकि अमिताभ बच्चन से ज्यादा हम प्रयागवासी उनके पिता प्रख्यात कवि डा हरिवंश राय बच्चन जी का सम्मान करते है और करते रहेगे , अमिताभ बच्चन  एक कलाकार वतौर देश दुनिया मे  प्रयागराज मे जन्म लेने के चलते नाम रौशन करते है यहा तक ठीक है मगर राजनैतिक स्तर पर उन्हे यहा कोई मान्यता नही है एक बार जनता भोग चुकी है आगे सतर्क है, श्री मिश्र ने कहाकि समाजवादी पार्टी सहित वसपा को उत्तर प्रदेश के लोगो ने भरपूर मौका दिया मगर वे खरे नही उतरे ,और आगे भी इन दलो की कोई उम्मीद नही है ,उन्होने कहाकि मोदी और योगी जन जन के दिल मे वसे है और अभी  भाजपा से मुकाबला करने के लिये विपक्ष के नेताओ को अगले कई साल तक तैयारी करनी होगी ,आगे क्या होगा यह तो लोकसभा  चुनाव की घोषणा के वाद मालुम होगा मगर अभिषेक बच्चन के सपा से प्रत्यासी होने की खबर इस समय जन चर्चा विषय वनी है

Related posts

Leave a Comment