तैमूर और अमर के खेल से शाह मरीन क्लब सेमीफाइनल में

प्रयागराज। मो. तैमूर के शतक (159 नाबाद, 87 गेंद, 17 चौके, 9 छक्के) एवं अमर काला के बहुमुखी खेल (40 रन एवं चार विकेट) की बदौलत शाह मरीन क्रिकेट क्लब ने न्यू स्टार डेरी को 125 रन से हराकर मो. नसीम महेवा स्मृति कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
दौलत हुसैन इंटर कालेज मैदान पर मंगलवार को खेले गये मैच में टॉस हारकर शाह मरीन क्लब ने 35 ओवर में 4 विकेट पर 309 रन (मो. तैमूर 159 नाबाद, अमर काला 40, मनु राजा 38, अब्दुर रहमान 28, शिवम प्रजापति व दानिशाल निजाम दो-दो विकेट) बनाये। जवाब में न्यू स्टार डेरी की टीम 33.2 ओवर में 184 रन (मो. फरहान अंसारी 53, सौरभ सिंह 47, गुलशन वर्मा 34, अमर काला 4/23, विराट जायसवाल 2/25) पर समेट दिया। तैमूर को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।

Related posts

Leave a Comment