तेरह जुआरी गिरफ्तार, 4.7 लाख रूपया एवं अवैध पिस्टल अन्य सामान बरामद

प्रयागराज। सोरांव एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार रात गद्दोपुर गांव में जुए के फड़ पर छापा मारकर 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया। टीम ने मौके से एक अवैध फैक्ट्री मेड पिस्टल, 4 लाख 7 हजार रूपए नगद और 15 मोबाइल, दो कार एवं दो मोटर साइकिल तथा कारतूस बरामद किया है। उक्त जानकारी सोमवार शाम अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने दी।

पकड़े जुआरियों में मुख्य संचालन राकेश कुमार यादव उर्फ पप्पू पुत्र स्वर्गीय छेदीलाल निवासी मोरहू थाना सोरांव और इसके सगे भाई रमेश चन्द्र यादव,रणजीत बहादुर यादव, जगत बहादुर, सोरांव के फाफामऊ निवासी विनीत तिवारी, थरवई के जैतवारडीह निवासी लवकुश यादव, सोरांव के गद्दोपुर गांव निवासी विपिन मिश्रा, सोरांव के मातादीन का पूरा गांव निवासी अतुल कुमार द्विवेदी, थरवई के उत्तमगिरी चकिया निवासी आशीष यादव, फाफामऊ बाइपास निवासी विजय शंकर यादव, सोरांव के मोरहूं गांव निवासी सतीश चन्द्र यादव, गुड्डू यादव उर्फ अनिल यादव, सोरांव के गद्दोपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार उर्फ कल्लू है। जबकि मौके से कुछ जुआरी भागने में कामयाब हो गए।

श्री जायसवाल ने बताया कि विनीत तिवारी के पास से एक अवैध पिस्टल तथा कारतूस बरामद किया गया है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है। फरार कुछ लोगों की तलाश जारी है।

Related posts

Leave a Comment