तेजी से बढ़ रहा आई फ्लू

प्रयागराज । करनाईपुर-बहरिया विकास खण्ड के अन्तर्गत विभिन्न गांवों में भी बहुत तेजी से आई फ्लू के मरीज दिखाई दे रहे हैं । बहरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन लगभग दर्जनों मरीज इलाज के लिये आ रहे हैं । जहां डाक्टरों ने इलाज के साथ-साथ सावधानी भी बरतने के लिये बताया है । यह रोग बरसात के समय वायरस के द्वारा फैलता है । इसमें रोगी की आंखे लाल हो जाती है और सूजन आ जाती है तथा कुछ समय पष्चात पीले रंग का पब आने लगता है । बच्चों में यह लक्षण होने पर बुखार भी आ जाता है । यह रोग एक दूसरे की आंखों में देखने तथा रोगी से सम्पर्क में आने से भी फैलता है । बचाव जरुरी है ।

Related posts

Leave a Comment