सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के बारे में इन दिनों हर कोई बात कर रहा है। ‘एनिमल’ फिल्म में इंटीमेट सीन देकर छाईं तृप्ति डिमरी अब टॉक ऑफ द टाउन बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग बढ़ी। अब एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मगर इसकी वजह उनकी फिल्म या कोई सिंगल फोटोशूट नहीं, बल्कि ओरी (Orry) के साथ आई तस्वीर है।
एनिमल’ फिल्म में तृप्ति डिमरी ने मात्र 15 मिनट का रोल किया है। छोटे से स्क्रीन टाइम में भी एक्ट्रेस ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया। इस मूवी की रिलीज के बाद उन्होंने कई मीडिया इंटरव्यू दिए हैं। वहीं, अब तृप्ति, ओरी के साथ क्लिक कराई गई फोटोज को लेकर लाइमलाइट में हैं।
ओरी और तृप्ति की फोटो आई सामने
सोशल मीडिया सेंसेशन कहे जाने वाले ओरी अक्सर बी टाउन की हाई प्रोफाइल पार्टीज में देखे जाते हैं। स्टार्स के साथ उनकी कई फोटोज वायरल हो चुकी हैं। ओरी को अनन्या पांडे (Ananya Pandey), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) का क्लोज फ्रेंड बताया जाता है। स्टारकिड्स के फेवरेट ओरी की तृप्ति डिमरी के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों की सिजलिंग केमेस्ट्री देखने लायक है।
सिग्नेचर स्टाइल में दिया पोज
ओरी ने तृप्ति के साथ अपने सिग्नेचर स्टाइल में फोटो क्लिक कराई है। उन्होंने एक्ट्रेस के पेट पर हाथ रख स्टाइलिश पोज दिया है।