होलागढ़ / प्रयागराज। थाना एवं विकासखंड होलागढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत-तरती में स्थित ” तुलसी देवी करुणापति स्मारक बालिका इंटर कॉलेज” में विद्यालय की छात्र -छात्राओं ने समय की मांग को देखते हुए पर्यावरण- सुधार के लिए विद्यालय प्रबंधक विपिन कुमार मिश्र एवं अपनी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा विद्यालय -प्रबंधन- सदस्यों के साथ—
“हम सब मिल कर एक- एक पेड़ लगायेंगे,
धरती को अपनी हरा- भरा खूब बनायेंगे!”– का संकल्प दोहराया।
विद्यालय- प्रांगण में पेड़- पौधों को लगा कर “कथनी और करनी” में अंतर को मिटाते हुए गांव- समाज के लोगों के मन में यह विश्वास भी जगाया कि —
“प्रदूषण -मुक्त होगा घर- गांव का कोना-कोना,
गर्मी, सूखा- समस्या से फिर नहीं पड़ेगा रोना!
खुशहाली से देशवासी सब मिल के मुस्कराएंगे;
दूध -दही की नदियां घर-घर फिर हम बहायेंगे!!”