कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। शर्लिन चोपड़ा ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उन्हीं काम के जरिए आज एक्ट्रेस की बड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, अब वह बड़े पर्दे से दूर हैं। बावजूद इसके अपने ताजा इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान चौंका देने वाली बात का खुलासा किया। उन्होंने इंडस्ट्री के बड़े-बड़े डायरेक्टर्स को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिससे सोशल मीडिया की हलचल बढ़ गई है।टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि कभी महेश भट्ट और रामगोपाल वर्मा जैसे डायरेक्टर्स ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि पूरी इंडस्ट्री ने उन्हें रिजेक्ट किया था। शर्लिन ने कहा, “महेश भट्ट और रामगोपाल वर्मा ने मुझे रिजेक्ट किया था। मैं कारण नहीं जानती। वह बस यही कहते कि तुममें वो बात नहीं है, तुम नमकीन नहीं हो।”
शर्लिन ने कहा की कई सारे रिजेक्शन के बाद एक वक्त ऐसा भी आया, जब उन्हें आत्महत्या का ख्याल आया। वह अपने स्कूल में टॉपर थीं। आज उनके दोस्त कहते हैं कि हमारी चश्मिश प्रेसिडेंट इतनी खूबसूरत बन गई है।
अब शर्लिन उस फेज से बाहर निकल आई हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं अपने साथ दुनिया भर का सोडियम लेकर चल रही हूं। यूनिवर्स ने मुझे सपोर्ट किया। मुझे परवाह नहीं है क्योंकि भगवान मेरे साथ हैं। आज मेरे पास सभी अच्छी चीजें हैं। मुझे सभी से बहुत सम्मान मिला है।”इसी खुलासे के साथ शर्लन ने यह भी बताया कि उनके प्रिंस चार्मिंग में क्या खूबी होनी चाहिए। शर्लिन ने कहा कि वह एक ऐसा पार्टनर चाहती हैं, जो करोड़पति हो, झूठा न हो और पूरी तरह से उन्हें लेकर लॉयल हो।