तीस दिवसीय फैकल्टी इण्डक्शन प्रोग्राम प्रारंभ

प्रयागराज। ईश्वर शरण पी.जी. काॅलेज, फैकल्टी डेवलपमेन्ट सेन्टर के तत्वावधान में मंगलवार को तीस दिवसीय फैकल्टी इण्डक्शन प्रोग्राम की शुरूआत हुई।
मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो.अनुराधा अग्रवाल ने शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों की कुशलता एवं शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि की कामना के साथ ईश्वर शरण महाविद्यालय को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी। विशिष्ट अतिथि प्रो.राकेश सिंह, कृषि अर्थशास्त्र संस्थान, बीएचयू ने स्वस्थ शिक्षा व्यवस्था पर अपने विचार रखते हुए पं.मदन मोहन मालवीय के शिक्षा के उद्देश्यों पर अपने विचार प्रस्तुत किया।
अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य एवं एफडीसी के समन्वयक प्रो. आनन्द शंकर सिंह ने कहा कि इस केन्द्र की स्थापना एवं इस कार्यक्रम में शिक्षण प्रशिक्षण को नया आयाम मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत डा. शाइस्ता इरशाद एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. अरविन्द कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम के संयोजक डा.आनन्द सिंह, सह संयोजक डा.विकास कुमार, एफडीसी के कार्यसमिति के प्रभारी डा. धीरज चैधरी, एफडीसी के सह समन्वयक डा. मनोज दुबे, डा.सुमन अग्रवाल, डा.अनुजा सलूजा, डा.रचना सिंह, डा.विवेक राय, डा.अखिलेष पाल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment