प्रयागराज। प्रयागवाल सभा, प्रयाग के तीर्थ पुरोहितों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मौनी अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं हेतु मांग करते हुए कहा है कि उन्हें जो सुविधाएं मिली है वह काफी कम है। ऐसी स्थिति में तीर्थ पुरोहितों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जाय।
शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रयागराज से मिलकर तीर्थ पुरोहितों, कल्पवासी, आगामी दिनों में आने वाले तीर्थ यात्रियों की रिहायशी व्यवस्था कैसे सुदृढ़ हो सके, इस हेतु निर्णय लिए जाने की मांग की गयी है। जिसमें आगामी दिनों आने वाले तीर्थयात्रियों को खुले में शौच करने से मजबूर न हो। इस हेतु अधिक से अधिक शौचालय तीर्थपुरोहितों के कैम्प में व्यक्तिगत शौचालय स्थापित कराया जाये। साथ ही साथ तीर्थयात्रियों को रिहायशी सुविधा हेतु अधिक से अधिक छावनी सम्बन्धित सुविधा प्रदान की जाये। मौसम देखते हुए सभी आगन्तुक को जिससे छांव मिल सके।
प्रयागवाल सभा के महामंत्री राजेन्द्र पालीवाल ने कहा कि वर्तमान में चल रहा माघ मेला कोढ़ में खाज साबित हो रहा है। एक तो बरसात के कारण चारों ओर कीचड़ व फिसलन से परेशानी, दूसरे मक्खी व मच्छरों से मेला मे बसने वालो को परेशानी हो रही है। परन्तु मुख्य चिकित्सा अधिकारी जो मेले की स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवस्था देख रहे हैं वह विफल है। शिविरों में शौचालय स्थापित करने में स्वास्थ्य विभाग फेल हो चुका है और यही स्थिति रही तो आगामी मौनी अमावस्या पर सफाई व शौचालय से बड़ी कठिनाई होगी। कहा कि अभी तक मेला बसने के पश्चात आज तक मच्छर मारक दवा का छिड़काव नही किया गया, जिससे मच्छरों की भरमार है और बीमारी फैलने की सम्भावना से भी इन्कार नही किया जा सकता है। इस दौरान प्रयागवाल सभा अध्यक्ष सुभाष पांडेय, महामंत्री राजेंद्र पालीवाल, राजेश तिवारी, संतोष भारद्वाज, अजय पांडेय, रामबाबू शर्मा, रामकृष्ण तिवारी, कृष्ण कुमार शर्मा, दिलीप मिश्र, दिनकर पांडेय, अनुज तिवारी, गौरव पांडेय, मनोज पांडेय, माधव शर्मा, सुरेन्द्र पांडेय, आशुतोष पालीवाल, राम बिहारी शुक्ला, सुधीर शर्मा, स्वप्निल शर्मा, आध्या पांडेय, उदय पांडेय, चंद्र नारायण पांडेय, सिद्धार्थ पांडेय, शंकर लाल पांडेय, गोपाल मिश्र, रवि मिश्रा, श्याम मिश्र, गिरधारी मिश्र, मुरारी मिश्र, पंकज भारद्वाज, रसिक कृष्ण तिवारी, लवनीश तिवारी, राविन पालीवाल, अनिल पांडेय सहित तमाम तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।