कालाकांकर/प्रतापगढ़। आखिरकार तीन माह से निरस्त चल रही ऊँचाहार एक्सप्रेस ट्रेन को गुरूवार की सुबह चण्डीगढ़ से प्रयागराज संगम के लिए रेल विभाग ने पटरी पर दौड़ा दिया ।ट्रेन के पटरी पर दौड़ जाने से यात्रियों को काफी हद तक राहत मिल गई सबसे ज्यादा दिल्ली चंडीगढ़ आने जाने वाले यात्रियों को राहत मिल गई है।
मालूम हो कि ऊँचाहार चंड़ीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन 14217 अप व 14218 डाउन को रेल विभाग से 1 दिसम्बर 22 से 3 माह के लिए शीत लहर को देखते हुए 28 फरवरी 23 तक के लिए निरस्त कर दिया जो 1 मार्च 23 की रात रेल विभाग ने चंड़ीगढ़ से प्रयागराज संगम के लिए रवाना किया जो 2मार्च 23 की सुबह अपने निर्धारित समय 8 बजकर 41 मिनट से दो घण्टे लेट 10 बजकर 52 मिनट पर परियावां कालाकांकर रेलवे स्टेशन पहुँची ट्रेन के चलने से डेली ऊँचाहार से प्रयागराज को अप डाउन करने वाले कर्मचारियों को काफी राहत महसूस हुई ट्रेन के चलने से परियावां बाजार, आलापुर, कालाकांकर, लवाना कुसुवापुर के ब्यापारियों में काफी खुशी देखने को मिली अपनी खुशी को बयां करते हुए बताया कि हम लोगो को इलाहाबाद मंडी जाने व आने के लिए बड़ी दिक्कत होती थी रोडवेज बस का किराया अधिक लगने के साथ समय अधिक भी लगता था अब ट्रेन के चलने से कम पैसे में जल्दी मंडी पहुँच जाते है और खरीददारी करके वापस समय से अपने घर आ जाते है उक्त ट्रेन को 3 माह तक बन्द कर देने से बहुत बड़ी परेशानी हम ब्यापारियों को उठानी पडी थी।ब्यापारियों में मुख्य रूप से पिन्टू शुक्ला, रामयश शुक्ला सन्नो शुक्ला, मिश्रीलाल विश्कर्मा, पप्पू गुप्ता केसरी गुप्ता, गनेश अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, गोपाल अग्रवाल, मुकुन्द अग्रवाल, प्रान अग्रहरि, अमित अग्रहरि, अर्पित अग्रहरि, सुभाष जायसवाल,बच्चन तिवारी, प्रदीप जायसवाल, मनोज जायसवाल, दीनानाथ जायसवाल, कामता प्रसाद तिवारी आशीष जायसवाल, सोम सोनी, नवीन जायसवाल,अश्वनी मोदनवाल, अजय जायसवाल,बबलू सोनी, सुधीर जायसवाल अमन चंद्रा, विजय अग्रहरि,संजय अग्रहरि,आदि लोगो ने रेल विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार जताया है।