तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव लाश नाले में मिला

घास काटने गई महिला ने नाले में देखा शव , मचाया शोर
 प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के चकिया गांव में बीते तीन दिन से घर से लापता व्यक्ति का शव गांव में मौजूद नाले में मिला। थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी खेमराज पटेल 38 पुत्र कमला प्रसाद पटेल बिजली मिस्त्री था । बीते  शुक्रवार की शाम घर से निकला लेकिन घर वापिस नही लौटा । परिजनो ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला।  रविवार की शाम गांव की एक महिला घास काटने  नाले के पास गई । महिला ने नाले में शव देखा तो उसके होश उड़ गए। महिला ने शोर मचाया तो लोगो की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के के मृत्यु का कारण स्पस्ट नही हो सका है।मृतक  की पत्नी 5 वर्ष पहले उसे छोड़कर चली गई है। मृतक की दो बेटी रागिनी 10,रोशनी 6,और एक बेटा अभिषेक 7 वर्ष है। मौत से पिता मां सहित परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

Related posts

Leave a Comment