तीन दिनों में आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद ने इजरायल पर दागे 800 राकेट

इजरायल और फलस्तीनी आतंकियों के बीच तनाव बरकरार है। इजरायल की ओर से शुक्रवार को भी गाजा में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले जारी थे। आतंकियों की ओर से इस हफ्ते पहली बार यरुशलम की ओर राकेट दागे गए। इस बीच इजरायल रक्षा बल (आइडीएफ) ने कहा कि मंगलवार से गुरुवार रात आठ बजे तक आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद की ओर से 803 राकेट दागे गए।

आइडीएफ ने कहा कि इनमें से 602 राकेट इजरायली क्षेत्र में गिरे। आइडीएफ 179 को मार गिराने में सफल रहा। इस दौरान इजरायल की ओर से 191 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इजरायल की ओर से शुक्रवार को किए गए हमले में इस्लामिक जिहाद का एक और कमांडर मारा गया। उसकी पहचान एयाद अल-हसनी के रूप में हुई है। इससे पहले अब तक पांच आतंकी कमांडर मारे जा चुके हैं।

एक इजरायली नागरिक की मौत, सात घायल

मध्य इजराइल के रेहोवोट में गुरुवार को राकेट हमले में एक इजरायली नागरिक मारा गया था, जबकि सात लोग घायल हो गए थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों की ओर से इजरायल और फलस्तीन आतंकियों के बीच संघर्ष विराम को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।

इजराइल रक्षा बलों ने पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की मौत के लिए माफी मांगी

इजरायली रक्षा बलों ने गुरुवार को पहली बार अल जजीरा के पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की मौत के लिए माफी मांगी है। कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन में 11 मई 2022 को एक इजरायली सैन्य अभियान को कवर करते समय उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके साथ मौजूद पत्रकार अली अल समुदी की भी मौत हो गई थी। सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार में आइडीएफ के मुख्य प्रवक्ता रीयर एडमिनिस्ट्रेटर डेनियल हागरी ने माफी मांगी है।

Related posts

Leave a Comment