प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इस साल ‘प्रगति’ की पहली बैठक में नौ राज्यों में लंबित नौ परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। ये परियोजनाएं 24,000 करोड़ रुपये की हैं और ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, केरल और उत्तरप्रदेश में लागू होनी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि इनमें तीन रेलवे की, पांच सड़क परिवहन और राजमार्ग की और एक परियोजना पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की है। मोदी ने बीमा कार्यक्रम-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) को लेकर काम-काज की भी समीक्षा की। क्राइम और क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) परियोजना की भी समीक्षा की गयी। ई-शासन के जरिए प्रभावी पुलिस व्यवस्था के लिए यह एक समग्र और एकीकृत तंत्र है।