तिलक लगाकर चलाया संगम विश्व धरोहर अभियान

प्रयागराज !  प्रयागराज सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे संगम विश्व धरोहर महा अभियान के अंतर्गत,  संस्था के विश्व धरोहर महा अभियान के संयोजक, तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया के नेतृत्व में संस्था के शिविर संगम लोअर मार्ग से जत्था निकला जो ,मेला के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर बाहर से आए हुए संत महात्मा श्रद्धालु के शिविर में पहुंचकर केसर तिलक लगाकर संगम विश्व धरोहर महाअभियान का जन जागरण किया। अंत में संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने कहा कि यह महा अभियान सभी सनातन धर्मी व प्रयागराज के वासियों का है। अपने सामर्थ्य के हिसाब से अभियान को सभी बढ़ावा व सहयोग प्रदान करें। और आगामी विधानसभा के चुनाव में सभी राजनीतिक दल इस को प्रमुख मुद्दा बनाएं ऐसा संस्था प्रयास करेगी। उक्त जत्थे में मास्टर सुरेंद्र, आकाश निषाद, अखिल पांडे, विजय यादव, विष्णु दयाल श्रीवास्तव, अनुपम पाण्डेय, शिव कुमार उपाध्याय ,अशोक कात्यायनी आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment