चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। लेकिन उससे पहले बीते रविवार को इस मेगा इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी हुई। इस दौरान कराची के नेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के झंडे लगाए गए लेकिन इस दौरान भारतीय तिरंगा गायब था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इसकी चारों तरफ आलोचना हुई जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सफाई दी है।
पीसीबी ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने केवल उन्हीं देशों के झंडे लगाए हैं जो पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलेंगे। पीसीबी सूत्रों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भारत टूर्नामेंट के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, इसलिए उनका झंडा नहीं लगाया है। इसी तरह बांग्लादेश की टीम भी अपना पहला मैच दुबई में खेलेगी, इसलिए उसका झंडा भी नहीं लगाया है।
फिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाले देशों के झंडे दिखाई दे रहे हैं। लेकिन भारतीय झंडा गायब है। ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू हो रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस ने जानबूझकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर अपने स्टेडियम में भारतीय झंडा नहीं लागने का आरोप लगाया।