तानाशाह किम जोंग की बेटी के मोटापे को लेकर लोगों में नाराजगी

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अक्सर चर्चा में बने रहते हैं लेकिन अब उनकी बेटी भी मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल बीते हफ्ते जब उत्तर कोरिया ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया तो किम जोंग उन की बेटी भी साथ दिखाई दी। रेडियो फ्री एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरियाई लोगों में किम जोंग उन की बेटी को देखकर थोड़ी नाराजगी है। दरअसल उत्तर कोरियाई लोग तानाशाह की बेटी किम जु ए को मोटापे और फूले गालों को लेकर चर्चा कर रहे हैं और इस बात को लेकर नाराज हैं कि जहां उन्हें दो वक्त का खाना भी ठीक से नसीब नहीं हो रहा वहां तानाशाह का परिवार विलासितापूर्ण जीवन जी रहा है।

उत्तर कोरिया के एक व्यक्ति ने पहचान ना जाहिर ना करने की शर्त पर बताया कि यह देखकर उन्हें गुस्सा आता है कि मेरी हालत बेहद खराब है और किम जु ए बढ़िया खा पी रही है और शानदार जिंदगी जी रही है। टीवी पर उसके फैंसी कपड़े अक्सर दिखाई देते हैं। व्यक्ति ने बताया कि लोग उसे देखकर चर्चा कर रहे हैं कि वह अच्छी तरह से खाती-पीती है और उसके गाल चांद की तरह सफेद और फूले हुए हैं।  एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में  बताया गया था कि किम जोंग उन का परिवार विलासितापूर्ण जिंदगी जीता है। बेटी किम जु ए औपचारिक शिक्षा के लिए स्कूल नहीं जाती और उसे घर पर ही शिक्षा दी जाती है। साथ ही वह खाली समय में घुड़सवारी, तैराकी और स्कीइंग करती है। उत्तर कोरिया मीडिया में किम जोंग उन के परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जाती लेकिन दक्षिण कोरिया की खूफिया एजेंसियों का दावा है कि किम जोंग उन के तीन बच्चे हैं और वह 13, 10 और छह  साल के हैं।    सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि किम जोंग उन के बाद उसकी बेटी किम जु ए ही उत्तर कोरिया की गद्दी संभाल सकती है। इसकी वजह ये है कि किम जु ए हाल के दिनों में कई बार अपने पिता के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिखाई दी है। हालांकि दक्षिण कोरियाई सरकार के अधिकारियों का मानना है कि अभी ये कहना जल्दबाजी होगी। दक्षिण कोरिया के एक मंत्री का कहना है कि उत्तर कोरिया के समाज में पुरुषों का दबदबा है, ऐसे में किम जु ए का अगला शासक बनने की बात अभी जल्दबाजी है।

Related posts

Leave a Comment