ताइवान स्ट्रेट पर चीन ने बढ़ाई सैन्य गतिविधियां, लेटेस्ट बमवर्षक विमान एच-6जे का हो रहा खास अभ्यास

ताइवान और चीन का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। चीन ने ताइवान स्ट्रेट (Taiwan Strait) के पास अपनी सेना और सैन्य गतिविधियों को बढ़ा दिया है। चीन ने यह कदम अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को ताइवान स्ट्रेट में हस्तक्षेप करने से रोकने और अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए उठाया है।

ताइवान स्ट्रेट पर कर रहा अभ्यास

चीन ताइवान स्ट्रेट के पास चीनी जहाज से बम गिरा रहा है और अपने सैनिकों को ट्रैनिंग देने के लिए लाइव-फायर का अभ्यास भी कर रहा है। साथ ही दक्षिण चीन सागर के क्षेत्रों में समुद्री खदानें बिछा रहा है। चीन के सबसे लेटेस्ट बमवर्षक विमान एच-6जे (H-6J) ने ज्यादा विस्फोटक हवाई बमों का इस्तेमाल करके लाइव-फायर में एक क्रम के तहत बम गिराने और समुद्री खदान बिछाने का एक साथ अभ्यास भी किया।क्रिस ओसबोर्न ने कहा कि एच-6जे जैसा एक बमवर्षक विमान अमेरिकी नौसैना की पांचवीं पीढ़ी के विमान से जहाज लान्च होने के बाद बहुत ही कमजोर होगा। इसे ड्रोन और नेटवर्क ग्राउंड सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से आसानी से देखा जा सकता है। राष्ट्रीय हित के अनुसार एच-6जे जैसा बड़ा बमवर्षक विमान सतह के जहाजों से आने वाली विमान-रोधी आग की चपेट में आ सकता है। यह इस बात पर निर्भर है कि एच-6जे तटीय क्षेत्रों में खदानों को बिछाने के लिए कितनी कम ऊंचाई पर उड़ता है।

Related posts

Leave a Comment