प्रयागराज। पूर्व माध्यमिक विद्यालय आदर्श सीपीआई नगर क्षेत्र में तहसील स्तरीय दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत मानसिक मंदता दिव्यांग श्रवण बाधित अस्थि दिव्यांग एवं दृष्टिबाधित बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसके अंतर्गत मानसिक मँदता दिव्यांगों की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता दृष्टिबाधित ओं की छूकर पहचानो प्रतियोगिता सुलेख प्रतियोगिता 100 मीटर रेस प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आदि में बच्चों ने अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रज्ञा सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर खेल का प्रारंभ किया गया एवं उन्होंने समस्त स्पेशल एडुकेटर्स पूनम सिंह स्पेशल हेमलता चौधरी
पूर्णिमा श्रीवास्तव अर्चना दुबे ,
आशुतोष सिंह, बधाई देते हुए कहा की समेकित शिक्षा के लिए उनके द्वारा किया गया प्रयास निश्चित रूप से अतुलनीय है, बच्चों के अथक प्रयास व उत्साह को देखकर उन्होंने कहा की निश्चित रूप से अक्षम वह है जो इनकी तक क्षमता को परख नहीं पा रह अगर सही दिशा निर्देश से दृढ़ इच्छाशक्ति उत्पन्न कर दी जाए तो निश्चित रूप से यह बच्चे किसी भी ऊंचाई को छू सकते है। प्रतियोगिताओं में कुल 56 दिव्यांग बच्चों प्रतिभाग किया।बौद्धिक दिव्यांग कुर्सी दौड़ प्रथम–श्रेयांशु
द्वितीय-अंशिका
तृतीय–आयुष वर्मा।
श्रवण बाधित –थी लेग रेस प्रतियोगिता में
1-रिया
2-विपिन
3- साक्षी
Vi का छूकर पहचानो प्रतियोगिता में
1-जानवी
2-.नुरैशा
3- अभिनव
सुलेख प्रतियोगिता में
-साक्षी, रिया,.कोमल दुबे बच्चों ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए इसके अतिरिक्त सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किये गये।स्टेक फ़ाउंडेशन के संस्थापक के तौर पर शिवशंकर सिंह,अशीष अरोड़ा ,दिनेश शुक्ला एंव अनुरागिनी सिंह उपस्थित रहे !