तहसील स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न.

पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेजा द्वितीय के खेल प्रांगण में हुई तहसील स्तरीय प्रतियोगिता◆
■उरुवा, मेजा, मांडा ब्लॉक की टीमों ने किया प्रतिभाग■
मेजा/प्रयागराज: विकास खंड मेजा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेजा द्वितीय के खेल प्रांगण में तहसील स्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कार्यक्रम के आयोजक व खंड शिक्षा अधिकारी मेजा संजय कुमार सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पे माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। मेजबान ब्लॉक मेजा के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विवेकानंद पांडेय ने मुख्य अतिथि महोदय का माल्यार्पण व बुके प्रदान कर स्वागत किया। दिव्यांग बालक व बालिका खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, सुलेख प्रतियोगिता, संस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर बालक दौड़(एच.आई) में उरुवा ब्लॉक के प्रकाश को प्रथम, मेजा ब्लॉक के अंजनी को द्वितीय व मेजा के ही श्रेयांश दुबे को तृतीय तथा 100 मीटर बालिका दौड़(एच.आई) में उरुवा की ख़ुशी को प्रथम, मेजा के आँचल को द्वितीय व मेजा के ही खुशबू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं 100 मीटर बालक दौड़(एम.आर.) में मेजा को ही तीनो स्थान प्राप्त हुआ जिसमें दिनेश को प्रथम, राम कुमार को द्वितीय व अजीत सिंह को तृतीय तथा महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़(एम.आर.) में भी मेजा ब्लॉक को तीनों स्थान प्राप्त हुआ। जिसमें मेजा की रीमा को प्रथम, बिजली को द्वितीय व आशा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में मेजा के मंजीत को प्रथम, उरुवा के विवेक को द्वितीय व उरुवा के ही अरुणेश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ और कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में मेजा के बिजुली को प्रथम, मेजा के रीमा को द्वितीय व मांडा के पिंकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता के बालक वर्ग में मेजा के श्रेयांश को प्रथम, उरुवा के प्रकाश को द्वितीय व मेजा के ही दिव्यांशु दुबे को तृतीय तथा चित्रकला बालिका वर्ग के प्रतियोगिता में अंजनी दुबे को प्रथम, उरुवा के ख़ुशी को द्वितीय व मेजा के आँचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुलेख प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में मेजा की अंजनी दुबे को प्रथम, उरुवा की ख़ुशी को द्वितीय व मेजा के ही आंचल को तृतीय तथा बालक वर्ग के सुलेख प्रतियोगिता में मेजा के श्रेयांश को प्रथम, उरुवा के प्रकाश को द्वितीय व मेजा के ही सत्यम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को तथा सभी प्रतिभागी दिव्यांग खिलाड़ियों को मेजबान ब्लॉक के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विवेकानंद पांडेय व राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी तथा अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच मुकेश शुक्ला ने पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय मेजा प्रथम के सहायक अध्यापक हंसराज पाल ने किया। उरुवा ब्लॉक से विशेष शिक्षक के रूप में उपस्थित संतोष कुमार मिश्रा व अमरेश यादव और मेजा से अजीत कुमार मिश्रा तथा मांडा से विनोद कुमार मिश्रा व फूलचंद ने प्रतियोगिता में पधारें सभी दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता में अर्जुन सिंह, चंद्रशेखर भारतीया, सुभाष मिश्रा व वीरेंद्र कुमार ने निर्णायक की भूमिका अदा की तथा सभी खेल प्रतियोगिता को सकुशल समय से संपन्न कराई। उक्त अवसर पर मेजा के शिक्षक अनामिका पांडेय, लक्ष्मीकांत, सविस्ता परवीन, आशीष मिश्रा, सुरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment