तस्करों ने मवेशी को किया चुटहिल, आक्रोश

 प्रतापगढ़। कोतवलाी के मिश्राइनपुर गांव के समीप एक सूनसान स्थल पर पशु तस्कर एक मवेशी को रस्सी मे जकडकर बंधक बना लिया। आरोपी उसे लेकर भागने की फिराक मे थे कि मवेशी बंधन को तोडकर भाग निकला। इधर मवेशी को दोबारा पकडने के लिए आरोपी उसके पीछे दौड रहे थे कि तब तक राहगीरो की नजर पड गई। इससे घबराये पशु तस्कर भाग निकले। तस्करो की खींचतान मे मवेशी चुटहिल हो गया है। घटना को देख पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा, शिक्षक श्रीनारायण तिवारी व डा. बच्चालाल वर्मा ने सूचना देकर मौके पर पशु चिकित्साधिकारी डा. सूरज नारायण को मौके पर बुलवाया। चिकित्सको की टीम ने घायल मवेशी का इलाज किया। इधर घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई और लोग इलाके मे मवेशियो की तस्करी को लेकर पुलिस की लापरवाही को मौके पर कोसते दिखे। 

Related posts

Leave a Comment