कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ को रिलीज होने में अब एक महीने से भी कम का समय बाकी है। ऐसे में फिल्म की कास्ट और अन्य टीम इसके प्रमोशन में व्यस्त है। ‘मैरी क्रिसमस’ के साथ ही एक्ट्रेस पहली बार साउथ स्टार के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी।कुछ दिनों पहले ही निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया था और इसे फैंस और अन्य दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। ‘मैरी क्रिसमस‘ के लिए कटरीना कैफ को तमिल भी सीखनी पड़ी। अब हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने शूटिंग के दिनों को याद किया और खुलासा किया कि उनके लिए यह भाषा सीखना काफी कठिन काम था।हाल ही में, मैशेबल से बात करते हुए अभिनेत्री ने तमिल सीखने को लेकर बेहद स्ट्रेस और चिंतित होने की बात शेयर की। कटरीना कैफ ने बताया कि ‘मैं अपनी तमिल लाइनें सीखने की कोशिश करते हुए बहुत तनावग्रस्त और परेशान थी। मैं इस तरह से रिहर्सल करना चाहती थी कि वह शूटिंग के दौरान ताजा और सहज लगें। यह मेरे लिए बहुत ही कठिन काम था। इसके आगे उन्होंने आगे कहा कि मुझे तमिल और मलयालम सच में कठिन लगती है। उनके व्यंजन और स्वर के बीच अंतर करना कठिन है’।
मैरी क्रिसमस’ के ट्रेलर के साथ ही कटरीना कैफ और विजय सेतुपति ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। इस फिल्म का ट्रेलर आपको पुराने एरा में वापस ले जाएगा। इस ट्रेलर की शुरुआत में कटरीना कैफ जहां थोड़े बिंदास स्वभाव की दिखाई दीं, तो वहीं विजय सेतुपति को काफी शांत-शर्मीले स्वभाव में नजर आए।
दोनों स्टार्स की शानदार केमिस्ट्री को देखने के बाद बिल्कुल नहीं लगेगा कि आप इन दो सुपरस्टार्स को पहली बार देख रहे हैं। फिल्म का निर्देशन की श्रीराम राघवन ने किया है, जो इससे पहले ‘बदलापुर’ और ‘अंधाधुन’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। बता दें कि ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी, 2024 को रिलीज हो रही है।