बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। नए साल पर विजय वर्मा संग गोवा में पार्टी करते हुए उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह उन्हें किस करते हुए नजर आई थीं।
इसके बाद से ही बॉलीवुड के गलियारों से दोनों के प्यार के किस्से अक्सर सुनने के मिलते हैं। हालांकि, इस बीच अब इनके अफेयर की खबरों को हवा देने का काम किया है उनकी हालिया रिलीज हुए ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के टीजर ने। इस छोटे से एक मिनट के टीजर में दोनों की हॉट केमिस्ट्री की खूब चर्चा हो रही है।
लस्ट स्टोरीज में दिखी तमन्ना और विजय की जबरदस्त केमिस्ट्री
कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ओटीटी की एंथोलॉजी फिल्म ‘लस्ट स्टोरी-2’ का टीजर रिलीज किया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इस छोटे से टीजर में नीना गुप्ता से लेकर काजोल और मृणाल ठाकुर तक नए चेहरों को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं, लेकिन इस टीजर के बाद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है, वह हैं तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा।
लस्ट स्टोरीज 2 के टीजर में लोग तमन्ना भाटिया का नया रूप देखकर तो खुश हैं ही, लेकिन इसके अलावा वह टीजर में विजय वर्मा और एक्ट्रेस के बीच की केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।लस्ट स्टोरीज 2′ के टीजर को विजय वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैसे ही शेयर किया, वैसे ही कमेंट बॉक्स में फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करनी शुरू कर दी। खास बात ये है कि दोनों के फैंस को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है।