प्रयागराज। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती देख जिला प्रशासन ने लाकडाउन के दौरान वगैर किसी काम के घूमने वालों पर कड़ी निगरानी के लिए रविवार से ड्रोन कैमरे का उपयोग शुरू कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध के निर्देश पर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लाकडाउन के दौरान सड़कों पर बिना जरूरत के घूमने वालों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए रविवार सुबह से ड्रोन कैमरे को सक्रिय किया गया है। जनपद में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने कड़ा निर्देश जारी किया है। सुबह से ही शहर की सड़कों एवं गलियों पर निगाह रखने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दी गई है।