ड्यूटी जा रहे संविदा चिकित्सक की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत

कोरांव, प्रयागराज । कोरांव बाजार के ब्लॉक मुख्यालय से आगे कोरांव कोहड़ार मार्ग पर सड़क पटरी पर खड़ी रोड लाइट के ट्राली से टकराकर ड्यूटी जा रहे बाइक सवार संविदा चिकित्सक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक पर पीछे बैठा वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक संदीप कुमार पटेल पुत्र धर्मराज पटेल (26) निवासी चिल्ला बंबुरी थाना बारा प्रयागराज हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा चिकित्सक के पद पर कार्यरत था। वह सोमवार को सुबह 11 बजे के आसपास कोरांव के रास्ते हलिया ड्यूटी जा रहा था कि अभी वह कोरांव बाजार से पहले ब्लॉक मुख्यालय के समीप सड़क के किनारे खड़ी रोड लाइट की ट्राली से टकरा गया। हादसे में संदीप की मौके पर ही जहां मौत हो गई, वहीं वृद्ध रामलाल निवासी इटवा कला थाना खीरी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी कोरांव ले आया गया जहां संदीप को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि वृद्ध रामलाल का प्राथमिक उपचार कर हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Related posts

Leave a Comment