प्रयागराज। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार,संस्कृति विभाग, प्रयागराज द्वारा चित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया।
चित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी में बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के विचारों तथा संविधान की प्रति सहित उनके लोकप्रिय विचारों से सम्बन्धित प्रदर्शो को दर्शाया गया। राजकीय इण्टर कालेज, प्रयागराज के छात्रों को अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया।
कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि भारत का संविधान संसार के सभी संविधानों का सार है। इसमें सभी संविधानों के विचारों का मनन करते हुए बाबा साहेब द्वारा तैयार किया गया है। बाबा साहेब के विचारों से प्रेरणा लेकर उन्हीं की तरह कार्य करते हुए विकसित भारत का निर्माण कर हमें सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पण करनी चाहिए।
सभी अतिथियों को गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर रवीन्द्र कुमार सहायक शिक्षा अधिकारी पत्राचार संस्थान, मोती लाल पूर्व अधिकारी सीडीए पेंशन, डा0 अंगद पटेल, रत्नेश द्विवेदी, डा0 प्रदीप मौर्या, यज्ञ नारायण पटेल, उमेश कुमार कनौजिया, प्रियंका चौहान, रागिनी चन्द्रा, हरिश्चन्द्र दुबे, विकास यादव, रोशन लाल, मो0 शफीक शुभम कुमार आदि के साथ राजकीय इण्टर कालेज प्रयागराज के छात्रों की उपस्थिति रही।