डॉ. पल्लवी पटेल ने मृतक परिवार से मिलकर हर संभव मदद का दिया आश्वासन

फूलपुर, प्रयागराज। डॉक्टर पल्लवी पटेल मिली फूलपुर के बाबूगंज मंशीखुर्द गांव निवासी अमर बहादुर पटेल के 24 वर्षीय मृतक पुत्र सत्यम पटेल की मां सुधा पटेल से, परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव कानूनी मदद करने का आश्वासन दिया ।
इंजी मु० इस्तियाक ने बताया साथ में
एडवो. दिलीप पटेल, अजय पटेल , डॉ पंकज पटेल, एडो. रामसिंह पटेल ,मानिक चंद पटेल, सुशील मास्टर, उमेश पटेल, प्रभाकर पटेल और अनेकों लोग मौजूद रहे ।
मृतक सत्यम पटेल घर का अकेला बेटा था, कुछ दिन पहले ही कार से काठमांडू नेपाल घूमने अपने मित्रों के साथ गया था। और वहीं पर उनकी डेड बॉडी मिलने की सूचना उनके घर वालों को मिली । घरवालों का आरोप है कि सत्यम पटेल की हत्या उनके साथ गए दोस्तों द्वारा सोची समझी साजिश के तहत की गई है ।

Related posts

Leave a Comment