डॉ धरती के भगवान : कुसुम पाण्डेय

प्रयागराज! सचिव- सर्व ब्राह्मण महिला (मंडल) प्रयागराज कुसुम पाण्डेय ने कहा कि हम कोरोना  जैसी महामारी से गुजर रहे हैं। सरकार की तरफ से जनता और देश की सुरक्षा के लिए 21 दिन का लाॅकडाउन कर दिया गया है। जो एक सार्थक कदम है कोरोना कि रोकथाम के लिए । डॉ का धरती पर भगवान का दूसरा रुप है।अर्थात हमारा मेडिकल विभाग जिसमें डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य विभाग के छोटे कर्मचारी तक आते हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लिए कोई लॉक डाउन नहीं होता। इन्हें तो मानवता के नाते काम करना है । स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की जान बचा रहे हैं, लेकिन इनकी सुरक्षा संबंधी उपकरणों की भी पूरी व्यवस्था नहीं हो पा रही है । यह लोग खुद की जान की कीमत पर मरीजों का इलाज कर रहे हैं, तो इनकी सुरक्षा हेतु अति आवश्यक रूप से प्रयास किया जाना भी उतना ही जरूरी है । हम लोगों का यह प्रयास हो कि, “बेवजह घर से न निकलने मौत से आंख मिलाने की जरूरत क्या है, यदि बाहर की हवा कातिल है तो उससे उलझने की जरूरत क्या है, जिंदगी एक नियामत है, इसे संभाल के रखे, दिल बहलाने के लिए घर में ही वजह काफी हैं, यूं ही गलियों में भटकने की जरूरत क्या है” ।  तो अगर हम खुद भी स्वस्थ और सुरक्षित रहना चाहते हैं, और अपने डॉक्टरों को भी सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो निवेदन है कि इस लाइन का पूरी ईमानदारी से पालन करें । कहा गया है कि “ठहर गई ट्रेन,ठहर गया विमान, ठहर गया सारा जहान, ठहर जा तू भी ए इंसान वरना तेरे नहीं ठहरने की सजा भोगेगा यह सारा जहां।

Related posts

Leave a Comment