नवाबगंज । मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की प्रेरणा से परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्य ने प्राथमिक विद्यालय पीर दल्लू, विकासखंड कौड़िहार के बच्चों लिए 17 सेट डेस्क-बेंच प्रदान किया।
बीडिओ कौड़िहार दिनेश सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी क्षमा शंकर पांडेय ने डेक्स-बेंच का उद्घाटन फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान एकेडमिक रिसोर्स पर्सन जय सिंह, प्रभाशंकर शर्मा, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राजकुमारी मौर्या, प्रतिभा मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी रितु, ग्राम प्रधान पन्ना लाल यादव एसएमसी अध्यक्ष करण प्रताप सिंह, रीना देवी, ममता देवी एवं दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी के उद्बोधन के पश्चात बच्चों ने विद्यालय गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। अधिकारी द्वय नें कला प्रतियोगिता में स्थान पाने के लिए सत्यम पटेल, शैलजा गौतम व अंतिम को पुरस्कृत भी किया।