डेविड वॉर्नर ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड,

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले शिखर धवन और विराट कोहली यह कारनामा कर चुके हैं। हालांकि, वॉर्नर ने सबसे कम (165) पारियों में अपने 6000 आईपीएल रन पूरे किए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है। विराट कोहली ने 188 पारियों में अपने 6000 रन पूरे किए थे, जबकि शिखर धवन ने इसके लिए 199 पारियां ली थीं।

राजस्थान के खिलाफ मैच में डेविड वॉर्नर भले ही अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन उन्होंने 65 रन की पारी खेली। वॉर्नर एक छोर पर जमे रहे, लेकिन दूसरे छोर पर किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।  डेविड वॉर्नर आईपीएल में छह हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी वह तीसरे स्थान पर हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा 6727 रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उन्होंने इसके लिए 217 पारियां ली हैं। वहीं, शिखर धवन 207 पारियों में 6370 रन बना चुके हैं। डेविड वॉर्नर ने 165 पारियों में 6039 रन बनाए हैं। 223 पारियों में 5880 रन के साथ रोहित शर्मा इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। वहीं, सुरेश रैना 200 पारियों में 5528 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

आईपीएल में 13 बल्लेबाजों ने चार हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और इस सूची में सबसे ज्यादा औसत डेविड वॉर्नर का है। वॉर्नर ने 42.28 के औसत और 140.08 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट के मामले में भी सिर्फ क्रिस गेल 148.96 और एबी डिविलियर्स 151.68 ही उनसे आगे हैं।

मैच में क्या हुआ?
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 199 रन बनाए। जोस बटलर ने 79, यशस्वी जायसवाल ने 60 और शिमरोन हेटमायर ने 39 रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने दो और कुलदीप, रोवमैन पॉवेल ने एक-एक विकेट लिया। इसके जवाब में दिल्ली की टीम नौ विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई और 57 रन से मैच हार गई। दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने 65, ललित यादव ने 38 और राइली रूसो ने 14 रन बनाए। इन तीनों के अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेन्द्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए। अश्विन को दो और संदीप शर्मा को एक विकेट मिला।

Related posts

Leave a Comment