डेब्यू से उत्साहित उमरान मलिक कैमरामैन से टकराने से बचे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। ऑकलैंड में पहले मुकाबले में भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 306 का स्कोर बनाया। भारत की ओर से इस मैच में दो खिलाड़ी वनडे में डेब्यू कर रहे थे। अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को डेब्यू कैप सौंपी गई। उमरान कैप मिलने से इतने उत्साहित थे कि वह पीछ खड़े कैमरामैन से टकराने से बच गए। इसके बाद बाकी खिलाड़ी हंसने भी लगे।उमरान ने मैच में अपनी उपयोगिता भी साबित की और डेवोन कॉन्वे के रूप में वनडे में अपना पहला विकेट झटका। उमरान ने कॉन्वे को पंत के हाथों कैच कराया। वह 24 रन बना सके। इसके बाद उमरान ने डेरिल मिचेल को भी दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। मिचेल 11 रन बना सके। डेब्यू पर ही दो विकेट लेकर इस तूफानी गेंदबाज ने तहलका मचा दिया।उमरान को डेब्यू कैप बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले ने सौंपी थी। मैच की बात करें तो भारत की ओर से शिखर धवन और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। धवन ने वनडे करियर का 39वां और शुभमन ने चौथा अर्धशतक लगाया। धवन 77 गेंदों में 13 चौके की मदद से 72 रन की पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल ने 65 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 65 रन की पारी खेली।श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। 76 गेंदों की अपनी पारी में श्रेयस ने चार चौके और चार छक्के लगाए। इसके अलावा ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके। पंत 23 गेंदों में सिर्फ 15 रन बना सके। वहीं, सूर्यकुमार ने चार रन बनाए। दोनों को लोकी फर्ग्यूसन ने पवेलियन भेजा। संजू सैमसन 36 रन की पारी खेली। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली।

Related posts

Leave a Comment